मार्च माह से पहले तक लग रहा था कि कोरोना का खतरा टल गया है। इस बार पहले की तरह ही शादियों में धूम मचेगी, लेकिन अब वैवाहिक कार्यक्रमों में मेजबान-मेहमानों की संख्या निर्धारित होते ही शादी के उल्लास पर ग्रहण लग गया है। एक बार फिर घरातियों और बारातियों ने मेहमानों की लिस्ट पर नये सिरे से मंथन शुरू कर दिया है। खासकर, उन लोगों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है, जिन्होंने कार्ड बांट दिये हैं।
यह भी पढ़ें
यूपी में धारा 144 लागू, अब एक जगह पांच से ज्यादा नहीं जुटेंगे लोग, सार्वजनिक आयोजनों के लिए भी निर्देश
कब-कब है शुभ मुहूर्त
तीन महीने के इंतजार के बाद 22 अप्रैल से मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। अप्रैल से दिसंबर के बीच विवाह के कुल 62 मुहूर्त बन रहे हैं। मुहूर्त की तारीख, अप्रैल माह में 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30। मई- 1, 2, 3, 7, 8, 9, 12,13, 14, 19, 20, 21, 22, 24, 26, 27, 28, 29, 30। जून- 5, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26। जुलाई- 1, 2, 3, 6, 7, 8,12,15, 16।