ये भी पढ़ें- UP Corona: लगातार गिर रहा कोरोना का ग्राफ, बुधवार को आए 2778 नए केस, यहां हैं केवल 40 सक्रिय मामले अलग-अलग उम्र के लोगों पर होगा ट्रायल- पीजीआई (PGI) प्रशासन ने को-वैक्सीन के तीसरे ट्रायल के लिए कार्य योजना बनायी है। बीते माह सीएम योगी (CM yogi) ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन ‘को-वैक्सीन’ को पीजीआई और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज को ट्रायल की मंजूरी दी थी। यह ट्रायल दो अलग-अलग उम्र के स्वास्थ्य लोगों पर किया जाएगा। ऐसे लोग जो अभी तक कोरोना संक्रमित न हुए हों।
ये भी पढ़ें- कोरोनाः सीएम योगी ने दिए निर्देश, एक सप्ताह तक चलेगा यह विशेष अभियान एसजीपीजीआई के अतिरिक्त को-वैक्सीन का ट्रायल बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर समेत देश के कुछ अन्य 12 स्थानों पर शुरू होने वाला था। एसजीपीजीआई के निदेशक, प्रोफेसर राधा कृष्ण धीमान का कहना है कि को-वैक्सीन के दूसरे चरण के ट्रायल के परिणामों का मूल्यांकन अभी भी भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल कर रहे हैं। इसलिए अब अगले चरण के ट्रायल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है।