ये भी पढ़ें- कोविड-19 के अलावा चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया की चपेट में आ सकते हैं लोग, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को दिए यह निर्देश इलाका किया गया सील- हजरतगंज थाना क्षेत्र के नरही में गर्भवती महिला की प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान जांच की गई। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शुरुआत में महिला को घर पर ही क्वारनटीन किया गया था। बाद में सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम नरही पहुंची। वहीं डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने तत्काल पूरे एरिया को सील कराया। साथ ही डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह,एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा, एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा व इंस्पेक्टर हजरतगंज सन्तोष सिंह नरही चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र सिंह मौके पर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। लखनऊ में कुल संक्रमितों की संख्या 256 हो गई है।
ये भी पढ़ें- ग्रीन जोन में शामिल होने वाला था यह जिला, कोरोना की हुई वापसी, दिल्ली से आया मजदूर निकला पॉजिटिव 63 की हो चुकी है मौत- इसी के साथ अब 68 जिलों कोरोना से प्रभावित हैं। यूपी स्वास्थ विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन ने बताया कि इनमें से नौ जिलों में कोई भी मामला हाल के दिनों में सामने नहीं आया है। अब तक 63 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। 1261 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। राहत की बात यह भी है यूपी में स्वास्थ मरीजों का रिकवरी रेट 40.09 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय रिकवरी रेट 29.35 से काफी बेहतर है।