लखनऊ

UP Board की बड़ी अपडेट, इस दिन से शुरू होगी 10वीं-12वीं की कॉपी चेकिंग

UP Board Evolution 2024: यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं की आंसर शीट के मूल्यांकन की तारीख घोषित कर दी है। इसकी जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव ने ट्विटर पर दी।
 

लखनऊMar 05, 2024 / 03:38 pm

Aniket Gupta

UP Board Evolution 2024

UP Board Evaluation 2024: यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड से संबंधित बड़ी घोषणा कर दी है। बोर्ड ने हाल ही में आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तारीख घोषित कर दी है। इसकी जानकारी यूपी बोर्ड सचिव ने अपने आधिकारीक ट्विटर अकांउट से दी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 13 दिनों के भीतर खत्म हो जाएगा। बोर्ड ने मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली है।
https://twitter.com/hashtag/upboard?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

आ रही है कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट, रायबरेली से गांधी परिवार का होगा उम्मीदवार!


यूपी बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए मूल्यांकन की तारीख 16 मार्च 2024 तय कर दी है। इस दिन से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। और इसे 16 मार्च से 31 मार्च 2024 के बीच पूरा कर लेने का निर्देश है। बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, 24 से 26 मार्च तक होली की छुट्टी होने के कारण मूल्यांकन का काम बाधित रहेगा।

Hindi News / Lucknow / UP Board की बड़ी अपडेट, इस दिन से शुरू होगी 10वीं-12वीं की कॉपी चेकिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.