लखनऊ

घर बनाना भी हुआ महंगा, तेल की कीमतों के बाद बढ़े बालू-मौरंग के दाम, सरिया की कीमतों में भी बड़ा उछाल

एक बार फिर से आवक कम होने से ईंट-मौरंग के दाम बढ़ गए हैं। सीमेंट के रेट में भी इजाफा हुआ है। 55,000 रुपये वाली मौरंग 65,000 रुपये प्रति हजार घनफीट पहुंच गई है।

लखनऊMar 28, 2022 / 10:29 am

Karishma Lalwani

Construction material cement Baloo maurang price hike Latest Rates

पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद महंगाई का झटका और बढ़ता जा रहा है। लोगों को अपनी जेब ढीली करने की नौबत आ गई है। दूध, फल, सब्जी आदि की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही भवन निर्माण सामग्री की कीमतों पर भी ब्रेक नहीं लग रहा। एक बार फिर से आवक कम होने से ईंट-मौरंग के दाम बढ़ गए हैं। सीमेंट के रेट में भी इजाफा हुआ है। 55,000 रुपये वाली मौरंग 65,000 रुपये प्रति हजार घनफीट पहुंच गई है। सीमेंट के रेट में 10 रुपये बोरी का इजाफा हुआ है। ईंट भी 9000 रुपये प्रति एक हजार ईंट और इस्पात 8,200 रुपये क्विंटल हो गया है।
सरिया की कीमतों में उछाल

कच्चे माल की उपलब्धता के चलते सरिया की कीमतों में बराबर उछाल बना हुआ है। सीमेंट की बोरी भी 10 से 20 रुपये महंगी हो गई है। लखनऊ ब्रिक क्लीन एसोसिएशन के महामंत्री मुकेश मोदी का कहना है कि कोयला और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण ईंट के दाम में एक हजार रुपये का इजाफा किया गया है। जो ईंट 8000 रुपये में मिलती थी उसकी कीमत 9000 रुपये हो गई है। ईंट की सभी कैटेगरी में बंपर इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें

हाईवे का सफर होगा महंगा, एक अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स, ये होंगी नई दरें

कितने बढ़ गए दाम

– सरिया- 75,000 से 82,000 रुपये

– गिट्टी- 68,000 से 70,000 रुपये

– बालू का ट्रक- 25,000 रुपये

– मौरंग का ट्रक- 55,000 से 65,000 रुपये
यह भी पढ़ें

अगर करनी है रसोई गैस की बचत तो अपनाएं ये 5 तरीके, 10 दिन ज्यादा चलेगी गैस

ईंट की कीमतों में बदलाव

– अव्वल- 8,000 से 9,000 रुपये

– नंबर दो- 7,000 से 8,000 रुपये

Hindi News / Lucknow / घर बनाना भी हुआ महंगा, तेल की कीमतों के बाद बढ़े बालू-मौरंग के दाम, सरिया की कीमतों में भी बड़ा उछाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.