सरिया की कीमतों में उछाल कच्चे माल की उपलब्धता के चलते सरिया की कीमतों में बराबर उछाल बना हुआ है। सीमेंट की बोरी भी 10 से 20 रुपये महंगी हो गई है। लखनऊ ब्रिक क्लीन एसोसिएशन के महामंत्री मुकेश मोदी का कहना है कि कोयला और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण ईंट के दाम में एक हजार रुपये का इजाफा किया गया है। जो ईंट 8000 रुपये में मिलती थी उसकी कीमत 9000 रुपये हो गई है। ईंट की सभी कैटेगरी में बंपर इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें
हाईवे का सफर होगा महंगा, एक अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स, ये होंगी नई दरें
कितने बढ़ गए दाम – सरिया- 75,000 से 82,000 रुपये – गिट्टी- 68,000 से 70,000 रुपये – बालू का ट्रक- 25,000 रुपये – मौरंग का ट्रक- 55,000 से 65,000 रुपये यह भी पढ़ें