लखनऊ

‘PDA को कमजोर करने का षड़यंत्र’, दलित की आत्‍महत्‍या को लेकर अखिलेश यादव का BJP पर हमला

Akhilesh Yadav Post On Dalit Youth Suicide: आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पत्नी ने दो पुलिसकर्मियों पर उसके पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए इस घटना पर टिप्पणी करते हुए भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

लखनऊOct 08, 2024 / 04:12 pm

Aman Pandey

Akhilesh Yadav Post On Dalit Youth Suicide: उत्तर प्रदेश के कासगंज के सालेमपुर बीबी गांव में सोमवार को एक 50 वर्षीय दलित शख्स ने अपने घर में फांसी लगा ली। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके पति की पिटाई पुलिस कर्मियों ने की थी, जिससे दुखी होकर उन्होंने यह कदम उठाया। इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने अब भाजपा BJP सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

‘दलित की आत्महत्या सामाजिक रूप से चिंताजनक’

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ‘एक्‍स’ पर एक पोस्‍ट में इस घटना को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल उठाए। उन्‍होंने लिखा-‘उप्र के कासगंज में एक दलित को रामलीला देखते समय, मंच के क़रीब कुर्सी पर बैठने पर पुलिस द्वारा अपमानित व पीटे जाने के बाद उस दलित की आत्महत्या का समाचार बेहद दुखद और सामाजिक रूप से चिंताजनक है। आज़ादी का तथाकथित अमृतकाल मना रही भाजपा सरकार के समय में प्रभुत्ववादी सोच को जो बढ़ावा दिया जा रहा है, ये उसका ही परिणाम है कि PDA के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार करने का दुस्साहस किया जा रहा है। PDA समाज का शारीरिक अपमान दरअसल PDA के लोगों को मानसिक रूप से कमज़ोर करने के एक बड़े मनोवैज्ञानिक षड्यंत्र का हिस्सा है। ऐसी घटनाओं पर लीपापोती करना उप्र की भाजपा सरकार की आदत बन गयी है। घोर निंदनीय! इंसाफ़ हो!’

हुआ क्‍या था?

आत्‍महत्‍या करने वाले शख्‍स की पत्‍नी रामरती ने पुलिस को बताया कि उसका पति रमेश चंद्र, रविवार रात नौ बजे गांव में चल रही रामलीला देखने गया था। रमेश मंच के आगे लगी मेज पर बैठ गया। यह बात रामलीला कमेटी के लोगों को अच्छी नहीं लगी। आरोप है कि पदाधिकारियों के इशारे पर वहां मौजूद दो पुलिस वालों ने उसे उठा दिया।
यह भी पढ़ें

विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह ने दिया बयान, कहा – हम महान आदमी हैं

भीड़ के सामने उसे पीट दिया। इससे उसने खुद को अपमानित महसूस किया। सोमवार की सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि रमेश चंद्र को अपमानित कर खुदकुशी के लिए उकसाया गया है।

Hindi News / Lucknow / ‘PDA को कमजोर करने का षड़यंत्र’, दलित की आत्‍महत्‍या को लेकर अखिलेश यादव का BJP पर हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.