स्टेशन उड़ाने की मिल चुकी है धमकी
उत्तराखंड का रुड़की रेलवे स्टेशन काफी अहम माना जाता है। इस रेलवे स्टेशन पर 80 से अधिक ट्रेनों का स्टॉपेज है। रुड़की रेलवे स्टेशन अति संवेदनशील श्रेणी में आता है। पूर्व में भी इस रेलवे स्टेशन को उड़ाने के धमकी भरे खत मिल चुके हैं। अब रुड़की रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक पर खाली गैस सिलिंडर मिलने से खलबली मची हुई है। साथ ही चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। अंदेशा जताया जा रहा है कि ये काई बड़ी साजिश भी हो सकती है। हालांकि जीआरपी के अधिकारी साजिश से इनकार कर रहे हैं। ये भी पढ़ें:-
स्वामी रामदेव बोले, थूक-पेशाबकांड पर मौन साध लेते हैं मुस्लिम धर्मगुरु काफी अहम है ये रेलवे स्टेशन
रुड़की स्टेशन के पास छावनी स्थित है। रुड़की रेलवे स्टेशन की अहमियत इसलिए भी है कि विश्व प्रसिद्ध आईआईटी कॉलेज, बीईजी सेंटर और दरगाह पिरान कलियर में आने वाले लोग ट्रेनों से रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं। इसके अलावा कुंभ मेले के दौरान भी रुड़की रेलवे स्टेशन की काफी बड़ी भूमिका रहती है। इस स्टेशन के पास गैस सिलेंडर मिलने को लेकर तरह-तरह के चर्चाएं हो रही हैं।