पांच लाख रुपये का प्रलोभन दिया
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अजय का अनूप की बेटी से पिछले ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। लेकिन अनूप को ये रिश्ता कतई पसंद नहीं था। इससे पहले अनूप ने अजय के पिता को पांच लाख रुपये का प्रलोभन देकर उसे बेटी के रास्ते से हटने को भी कहा था। अनूप चाहता था कि अजय विदेश चला जाए। एसओ के मुताबिक अनूप की बेटी अजय से शादी करना चाहती है। वह पिता की इस हरकत से बेहद शर्मिदगी महसूस कर रही है। ये भी पढ़ें- Weather Forecast:आज से मौसम दिखाएगा उग्र रूप, बारिश, अंधड़, ओलावृष्टि और बज्रपात का येलो अलर्ट