कार्यक्रम छोड़कर लौटे मंत्री
इस घटना से क्रिकेट ग्राउंड में अफरा-तफरी मच गई थी।कई नेता पत्रकारों से हाथापाई को आमादा हो गए थे। कुछ कार्यकर्ता अपने बड़े नेताओं की सुनने-समझने तक को तैयार नहीं दिख रहे थे। मंत्री सौरभ बहुगुणा कार्यक्रम बीच में छोड़कर लौट आए। इस घटना से काफी देर तक क्रिकेट मैच में व्यवधान पहुंचा। भाजपा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के इस व्यवहार को शर्मनाक हरकत बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चौथे स्तंभ पर हमला किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये भी पढ़ें- दिसंबर में बिजली होगी सस्ती, जानें कितना आए बिल