पूर्वी यूपी में घने कोहरे के आसार
मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों के साथ पूर्वी यूपी के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई है। प्रदेश के कई जिलों और स्थानों पर शीत दिवस होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों के साथ पूर्वी यूपी के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई है। प्रदेश के कई जिलों और स्थानों पर शीत दिवस होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें
भक्तों के लिए 23 जनवरी से खुल जाएगा राम मंदिर, जानें श्रध्दालु कब कर सकेंगे दर्शन
इन जिलों में ठंड और कोहरे का रेड अलर्टउत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, एटा, कन्नौज, औरैया, हरदोई,फर्रुखाबाद, सीतापुर, कांशीराम नगर और अलीगढ़ में घने कोहरे, शीतलहर और कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पूर्वी यूपी के प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर में कोहरे और कुछ जगहों पर शीत दिवस का अलर्ट है।
यह भी पढ़ें
वाराणसी के इस स्टेशन से अयोध्या के लिए चलेगी ट्रेन, बुकिंग शुरु, श्रध्दालुओं की राह होगी आसान
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारीयूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, बदायूँ, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बहराइच, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, कानपुर, जालौन, झांसी, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, बस्ती और अमेठी में कोहरे और कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।