लखनऊ

IMD Weather Update : नहीं थम रहा Cold Day का कहर, जारी रहेगा कोहरा, बारिश भी करेगी परेशान

IMD Weather : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 15 से 16 जनवरी के दौरान कही पड़ेगा पाला, तो कही घना कोहरा और सिरहन कपा देनी वाली ठंडक।

लखनऊJan 15, 2024 / 10:43 am

Ritesh Singh

Winter Wonderland

IMD Weather Update Today 15 and 16 January 2024 : देशभर में मौसम बहुत ठंडा हो गया है, जिसके कारण कई राज्यों में लोग कोल्ड डे से परेशान हैं। साथ ही, कई स्थानों पर घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सर्दी का अहसास हो रहा है। दूसरी ओर, कुछ राज्यों में अभी भी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
आईएमडी की चेतावनी

आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली , हरियाणा, पंजाब सहित उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों और पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी और कोहरा जारी रहेगा । मौसम विभाग ने 15 से 16 जनवरी के दौरान उत्तराखंड में पाला पड़ने की संभावना जताई है।
कोहरे से प्रभावित हो रही द्रश्यता
मौसम विभाग ने अपडेट देते हुए कहा कि 14 से 16 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में सुबह कुछ घंटों तक घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा और दृश्यता प्रभावित होगी। इसके अलावा जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में 15 और 16 जनवरी को कोहरा छाया रहेगा।
ऐसा रहा पिछले 24 घंटों का हाल
मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों का हाल बताते हुए कहा कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई, जबकि राजस्थान, बिहार, हरियाणा-चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता 50 से 200 मीटर तक रही।
अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम का हाल
IMD ने कहा कि अगले 24 घंटों का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि इस दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा और अगले 3 दिनों के दौरान 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। इसके अलावा अगले 48 घंटों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव और अगले 3 दिनों के दौरान 2- 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना नहीं है।
दक्षिण के इन राज्यों में जारी है बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान में बताया कि दक्षिण-पूर्व और निकटवर्ती पूर्व-मध्य अरब पर एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण अगले 3 दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के जिलों में कोहरे और शीतलहर का भयानक कहर

. बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, फौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में घना कुहरा होने की संभावना है।
• बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आसपास इलाकों में घना कुहरा होने की संभावना है।
• चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, अंबेडकर नगर, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में कुहरा होने की संभावना है।

• सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में शीत लहर होने की संभावना है।
• गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में तीव्र शीत दिन होने की संभावना है।

• बस्ती, बलरामपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है।

Hindi News / Lucknow / IMD Weather Update : नहीं थम रहा Cold Day का कहर, जारी रहेगा कोहरा, बारिश भी करेगी परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.