लखनऊ

सीएम योगी देंगे युवाओं को दिवाली का तोहफा, सैकड़ों पदों पर नियुक्ति की तैयारी

CM Yogi’s Diwali gift: यूपी के युवाओं को सीएम योगी दिवाली का तोहफा देने जा रहे हैं। राजस्व परिषद, नायब तहसीलदार के 307 और राजस्व निरीक्षक के 1886 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। राजस्व परिषद ने शासन को नए पदों को स्वीकृत करने का प्रस्ताव भी भेजा है।

लखनऊOct 22, 2024 / 06:20 am

Krishna Rai

CM Yogi’s Diwali gift: यूपी में युवाओं को सीएम योगी दिवाली का बड़ा गिफ्ट देने जा रहे हैं। राजस्व परिषद, नायब तहसीलदार के 307 और राजस्व निरीक्षक के 1886 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। राजस्व परिषद ने शासन को नए पदों को स्वीकृत करने का प्रस्ताव भी भेजा है। शासन से मंजूरी के बाद इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रदेश में इस समय नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक की काफी कमी है। जरूरत के मुताबिक पद न होने की वजह से राजस्व से जुड़े मामलों के निस्तारण में दिक्कतें आ रही हैं, इसीलिए राजस्व परिषद चाहता है कि नए पद सृजित कराते हुए उन्हें भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाए।
राज्य सरकार ने राजस्व विभाग में सालों पहले तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल के पद सृजित किए हैं। प्रदेश की आबादी लगातार बढ़ रही है। इसके चलते भूमि विवाद भी बढ़ते जा रहे हैं। इसीलिए पूर्व में स्वीकृत पद कम पड़ रहे हैं। राजस्व परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बीते दिनों एक बैठक में समीक्षा की गई कि कितने और नए पद सृजित कराने से काम सही होगा।
यह होगी पदों की संख्या (CM Yogi’s Diwali gift)
इस बैठक में बनी सहमति के आधार पर राजस्व परिषद ने शासन को पद बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। इसके मुताबिक मौजूदा समय में यूपी में नायब तहसीलदार के 1234 पद हैं। इनके 307 और पद बढ़ाने का प्रस्ताव है, जिससे इनकी संख्या बढ़कर 1541 हो जाएगी। इसी तरह राजस्व निरीक्षक के अभी कुल 4281 पद हैं। इसके 1886 पद बढ़ाने का प्रस्ताव है। मंजूरी मिलने पर इनकी संख्या बढ़कर 6167 हो जाएगी।

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी देंगे युवाओं को दिवाली का तोहफा, सैकड़ों पदों पर नियुक्ति की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.