लखनऊ

CM योगी ने बालिकाओं को रोली-चंदन का तिलक लगाकर किया कन्या पूजन, देखें तस्वीरें

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महानवमी के अवसर पर कन्याओं का पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कन्याओं के पैर पखारे और उन्हें भोजन करवाकर उपहार भी दिए। परंपरा के अनुसार बटुक पूजन भी किया गया।

लखनऊOct 04, 2022 / 10:01 am

Jyoti Singh

CM Yogi worshipped the girls by applying tilak of roli sandalwood

शारदीय नवरात्र का आज नौंवा दिन है। इस दिन मां सिद्धीदात्री की पूजा की जाती है। साथ ही कुंवारी कन्याओं का पूजन किया जाता है। इस मौके पर मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में नजर आए। उन्होंने नवमी के अवसर पर छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन करते हुए उनके पैर पखारे। उसके बाद उनका तिलक किया और फिर उन्हें भोजन करवाकर उपहार भी दिए। इसके बाद सीएम ने एक बटुक की पूजा भी की। बता दें कि नवरात्र की प्रतिपदा को गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में मुख्यमंत्री ने विधि विधान से मंदिर के शक्तिपीठ में कलश स्थापना की थी।
गोरखनाथ मंदिर में प्रवास कर रहे सीएम

बता दें कि सीएम यागी रविवार की शाम से ही गोरखनाथ मंदिर में प्रवास कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने अष्टमी तिथि के अवसर पर महानिशा पूजा के अनुष्ठान और हवन को पूर्ण किया था। सोमवार को भी वह जगतजननी मां आदिशक्ति की उपासना में रत रहे। वहीं आज यानी मंगलवार को महानवमी के अवसर पर सीएम ने मां दुर्गा के नवम स्वरूप देवी सिद्धिदात्री की आराधना के बाद सुबह आठ बजे कन्या पूजन किया। क्योंकि शारदीय नवरात्र पर गोरक्षपीठ में शक्ति उपासना विशिष्ट होती है।
यह भी पढ़े – यूपी में तीन हजार ग्राम पंचायत सचिवों की जल्द होगी भर्ती

श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे गोरक्षपीठाधीश्वर

सीएम योगी ने परंपरा के अनुसार, मां दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं का पूजन करने के बाद उन्हें पूरी श्रद्धा से भोजन कराकर दक्षिणा व उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। परंपरा के अनुसार बटुक पूजन भी किया गया। बता दें कि कन्या पूजन के बाद श्रीनाथजी का विशिष्ट पूजन एवं समस्त देव विग्रहों का पूजन गोरक्षपीठाधीश्वर द्वारा किया जाएगा। दोपहर एक बजे से तीन बजे तक गोरक्षपीठाधीश्वर का तिलकोत्सव कार्यक्रम, गोरखनाथ मंदिर के तिलक हाल में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे।
2.jpg
रामलीला में होगा प्रभु श्रीराम का राजतिलक

इसके बाद शाम चार बजे से गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की भव्य विजयदशमी शोभायात्रा निकलेगी। पीठाधीश्वर, गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने रथ पर सवार होंगे। तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्ष पीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी. यहां पहुंचकर गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव व अन्य देव विग्रहों की पूजा-अर्चना, अभिषेक करेंगे। इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी। यहां चल रही रामलीला में वह प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे।

Hindi News / Lucknow / CM योगी ने बालिकाओं को रोली-चंदन का तिलक लगाकर किया कन्या पूजन, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.