10 हजार गांव हुए प्रभावित फैनी चक्रवात ओडिसा से टकरा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक ओडिसाके पुरी समेत कई इलाकों में 200 किलोमीटर/घंटों की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। तेज हवाओं के साथ कई जगह बारिश भी हुई। फैनी की वजह से ओडिसा में 10 हजार गांव और 52 शहर प्रभावित हुए हैं। कई जगह मकान क्षतिग्रस्त हो गए। पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। जिस वक्त तूफान तट से टकराया तब हवा की रफ्तार 175 किमी/घंटे थी। ऐसे में करीब लाखों लोगों को इलाके से हटाकर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, फैनी चक्रवात बंगाल से होता हुआ बांग्लादेश की तरफ बढ़ेगा।
कई ट्रेनें हुईं रद्द फैनी तूफान का असर देखते हुए 1 मई को ओडिसा की तरफ जाने वाली तकरीबन 102 ट्रेनों को रद्द किया गया। वायुसेना, थलसेना और एनडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट किया गया है।