गोरखपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने कोरोना वैक्सीन के आने के समय पर से सस्पेंस खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर हमारे पास वैक्सीन होगी। उन्होंने बताया कि ‘कोरोना के प्रबंधन व नियंत्रण में प्रदेश पूरी तरह सफल रहा। अंतिम विजय पाने के हम करीब हैं। एक माह के भीतर हमारे पास वैक्सीन होगी। उन्होंने आगे बताया कि अमेरिका में कोरोना से 8 फीसदी मौतें हुईं। देश के अन्य विकसित राज्यों में इनकी संख्या तीन से पांच फीसदी थी। यूपी में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या मात्र 1.04 फीसदी है। यदि कुछ सीनियर फैकल्टी ने अपने कार्यों में लापरवाही न बरती होती, तो यह आंकड़ा एक फीसदी से भी नीचे होता। हमारे प्रबंधन व नियंत्रण की डब्ल्यूएचओ ने भी सराहना की। इस पर भी रिसर्च पेपर लिखा जाना चाहिए।
स्टेट कोविड-19 कंट्रोल रूम एंड कमांड सेंटर में गुरुवार देर शाम वेतन न मिलने के कारण नाराज कर्मियों के कामकाज रोक दिया। इसकी जानकारी जब महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी को पहुंची तो उन्होंने तत्काल कर्मचारियों को बातचीत के लिए बुलाया। उन्होंने कर्मचारियों को जल्द वेतन देने का आश्वासन दिया, जिससे सभी काम पर दोबारा लौटे। डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि कर्मचारियों ने छिटपुट विरोध किया था। कामकाज पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा। वैसे भी प्रदेश में एस्मा लागू है और कोई हड़ताल नहीं कर सकता।