यह भी पढ़ें
Yogi Government: शाहजहांपुर में बनेगा डबल लेन रामगंगा पुल: योगी सरकार की पहल से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
UIDAI का निर्णय और उसका प्रभाव
UIDAI ने तकनीकी कारणों से 10 कंपनियों की 19 एल-0 डिवाइस मॉडल्स को निष्क्रिय कर दिया था। UIDAI के इस फैसले के कारण राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत 35,000 से अधिक बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट (बीसी) सखियों का लेन-देन प्रभावित हो गया था। बीसी सखियां राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत हैं, जो प्रतिदिन 40 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लेनदेन करती हैं। UIDAI के आदेश से इन डिवाइस को बंद किया गया, लेकिन उनकी जगह एल-1 डिवाइस का उपयोग शुरू करने के लिए पर्याप्त ट्रेनिंग और डिवाइस उपलब्ध नहीं थे। यह भी पढ़ें
Mahakumbh 2025: अलोपीबाग पम्पिंग स्टेशन की क्षमता होगी दोगुनी, प्रयागराज में सीवर समस्याओं का होगा समाधान
मुख्यमंत्री का संज्ञान और समाधान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जैसे ही इस समस्या की जानकारी मिली, उन्होंने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने UIDAI के अधिकारियों से संपर्क किया और समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की। उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया कि बीसी सखियां नई एल-1 डिवाइस खरीदने की स्थिति में नहीं हैं और ट्रेनिंग की भी कमी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर UIDAI ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और 6 नवंबर को पुराने एल-0 डिवाइस को पुनः सक्रिय कर दिया, जिससे बीसी सखियों का लेनदेन फिर से प्रारंभ हो सका। यह भी पढ़ें