ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती के लिए दौड़ लगा रहीं तीन लड़कियों को ट्रक ने रौंदा सस्ती दरों में मिलेगा सब्जी व दालें- यूपी में आलू प्याज आदि सब्जियों का साथ अब दाल भी सस्ती दरों पर मिलेगी। यूपी सरकार ने इसका इंतजाम कर लिया है। उद्यान विभाग और यूपी सहकारी कृषि विपणन संघ (हॉफेड) को सरकार ने सस्ते दाम में इन्हें बेचने की जिम्मेदारी सौंपी। आलू और प्याज के लिए यूपी के कोल्ड स्टोरेज से इन्हें लाकर यूपी के प्रमुख बड़े बाजारों में स्टॉल लगाकर बेचा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक आलू-प्याज को सस्ते दामों में बेचने के लिए योगी सरकार ने तमाम एजेन्सियों से संपर्क किया है और अगले सप्ताह से इनकी बिक्री शुरू होगी।
ये भी पढ़ें- बेटे की शराब के कारण हुई मृत्यु, भावुक सांसद पिता ने ली प्रतिज्ञा, शुरु करेंगे बड़ा आंदोलन उत्तर प्रदेश सहकारी कृषि औद्यानिक विपणन संघ (हॉफेड) को आलू-प्याज खरीदने की जिम्मेदारी मिलेगी। दालें बेचने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सहकारी कृषि औद्यानिक विपणन संघ (हॉफेड), प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरीशन (पीसीएफ), यूपी एग्रो एवं मण्डी परिषद की मण्डी समितियां को होगी।