लखनऊ. कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर रहे हैं। कोरोना का ड्राईरन (Dry Run) जारी है व जल्द ही यह आम जनता को भी उपलब्ध हो जाएगी। ऐसे में कोई दिक्कत न आए इसके लेकिए मुख्यमंत्री ने मंगलवार को भी प्रदेश के सभी जिलों की डीएम (District Magistrate) व पुलिस कप्तानों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की व सख्त निर्देश दिए कि टीकाकरण (Vaccination) में केंद्र द्वारा तय प्राथमिकता का पालन हो। कोई कितना भी महत्वपूर्ण या प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो, तय क्रम के अनुसार ही उसका टीकाकरण किया जाएगा। प्राथमिकता के अनुसार सबसे पहले तीन दिन के भीतर नौ लाख स्वास्थ्य कर्मियों (Health Workers) का कोविड टीकाकरण (Vaccine) होगा।
ये भी पढ़ें- सिगरेट पीने की अब न्यूनतम उम्र होगी 21, फुटकर बिक्री पर लगेगी रोक तैयारियों जल्द पूरी करने के निर्देश-
मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वृहद टीकाकरण अभियान जल्द शुरू होने के आसार हैं, ऐसे में सभी जिलाधिकारी वैक्सीनेशन से जुड़ी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करा लें। प्रदेश में वैक्सीन की आमद से लेकर टीकाकरण केंद्रों तक हर जगह प्रत्येक स्थिति में कोल्ड चेन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, तय क्रम के बाद ही उसका टीकाकरण होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोग अति उत्साहित हैं, लेकिन यह आतुरता किसी भी दशा में वैक्सीन की सुरक्षा के लिए नुकसानदायक नहीं होनी चाहिए। कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए। टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी स्थलों पर केवल अधिकृत व्यक्ति ही रहें।
मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वृहद टीकाकरण अभियान जल्द शुरू होने के आसार हैं, ऐसे में सभी जिलाधिकारी वैक्सीनेशन से जुड़ी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करा लें। प्रदेश में वैक्सीन की आमद से लेकर टीकाकरण केंद्रों तक हर जगह प्रत्येक स्थिति में कोल्ड चेन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, तय क्रम के बाद ही उसका टीकाकरण होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोग अति उत्साहित हैं, लेकिन यह आतुरता किसी भी दशा में वैक्सीन की सुरक्षा के लिए नुकसानदायक नहीं होनी चाहिए। कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए। टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी स्थलों पर केवल अधिकृत व्यक्ति ही रहें।
ये भी पढ़ें- अपने उच्चतम स्तर से 2790 रुपए सस्ता है सोना, जानें आज के भाव व निवेश का सही समय सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों की बारी-
समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा सबसे पहले चरण में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों का ही टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि तीन हजार सत्रों में करीब नौ लाख स्वास्थ्य कर्मियों का 1500 स्थलों टीकाकरण होगा। इस प्रकारर एक दिन में तीन लाख व तीन दिन में नौ लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। वही चौथे दिन, जो इस श्रेणी के लोग छूट गए हैं, उनका टीकाकरण होगा। वहीं दूसरे चरण में पुलिस, होमगार्ड, जेलकर्मी, नगरीय निकायों के स्वच्छताकर्मियों व सर्विलांस आदि कार्यों में कार्य कर रहे राजस्व कर्मियों का कोरोना वैक्सीनेशन होगा। इसके उपरांत तीसरा चरण शुरू होगा, जिसमें 50 वर्ष से अधिक आयु के लोग तथा 50 वर्ष से कम आयु के उन लोग की बारी आएगी जिन्हें डायबिटीज, कैंसर आदि जैसी गंभीर बीमारियां हैं।
समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा सबसे पहले चरण में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों का ही टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि तीन हजार सत्रों में करीब नौ लाख स्वास्थ्य कर्मियों का 1500 स्थलों टीकाकरण होगा। इस प्रकारर एक दिन में तीन लाख व तीन दिन में नौ लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। वही चौथे दिन, जो इस श्रेणी के लोग छूट गए हैं, उनका टीकाकरण होगा। वहीं दूसरे चरण में पुलिस, होमगार्ड, जेलकर्मी, नगरीय निकायों के स्वच्छताकर्मियों व सर्विलांस आदि कार्यों में कार्य कर रहे राजस्व कर्मियों का कोरोना वैक्सीनेशन होगा। इसके उपरांत तीसरा चरण शुरू होगा, जिसमें 50 वर्ष से अधिक आयु के लोग तथा 50 वर्ष से कम आयु के उन लोग की बारी आएगी जिन्हें डायबिटीज, कैंसर आदि जैसी गंभीर बीमारियां हैं।