यह भी पढ़े – अब 12th के बाद NO टेंशन, इन कोर्सेज में लीजिए एडमिशन नौकरी की पक्की गारंटी सीएम ने की समीक्षा बैठक बता दें कि सीएम योगी ने शुक्रवार को नर्सिंग और पैरामेडिकल सस्थानों की क्वालिटी सुधार को लेकर समीक्षा बैठक की। यहां उन्होंने निर्देश दिए कि हर नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थान में करियर काउंसलिंग कराई जाए। हर संस्थान में मानकों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के सुचारू संचालन व नियमन के लिए स्टेट मेडिकल फैकल्टी के तहत डेंटल काउंसिल, मेडिकल काउंसिल और नर्सिंग एंड मिडवाइफरी काउंसिल की भांति पैरामेडिकल काउंसिल का गठन किया जाए।
यह भी पढ़े – योगी सरकार के इस प्लान से युवाओं के पास होगा रोजगार ही रोजगार प्लेसमेंट पर विशेष जोर दिया इसके अलावा सीएम ने ये भी कहा कि नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों में समय से दाखिला, परीक्षा और तय समय सीमा में प्रमाण पत्र जारी कराए जाएं। शैक्षिक गुणवत्ता-शैक्षिक सुविधाओं के स्तर का प्रमाणन व क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया सहित विभिन्न प्रतिष्ठित गुणवत्ता संस्थानों से निरीक्षण कराए जाएं। उन्होंने संस्थान प्लेसमेंट पर विशेष जोर देते हुए आगे कहा कि प्लेसमेंट के जरिए छात्रों को रोजगार मुहैया कराएं। साथ ही अच्छे संस्थानों की बेस्ट प्रैक्टिस को दूसरे संस्थानों में लागू करने के निर्देश भी दिए।