लखनऊ

हल्द्वानी में गरजे सीएम योगी, बोले- देश में आतंकवाद, नक्सलवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार आदि सभी समस्याएं कांग्रेस की देन

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंचे। यहां पर एमबी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प जनसभा को उन्होंने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा।

लखनऊApr 13, 2024 / 04:16 pm

Anand Shukla

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड के हल्द्वानी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “समस्या का नाम कांग्रेस है, जिसने जीवन भर देश को समस्या दी। देश में विभाजन की त्रासदी हो, आतंकवाद की समस्या हो, नक्सलवाद की समस्या हो…ये सभी समस्याएं कांग्रेस की देन हैं और कांग्रेस ने इतनी समस्याएं दे दीं कि उसके समाधान के लिए देश को पीएम मोदी जैसा नेतृत्व मिला और 10 वर्ष में हम सभी ने बदलते हुए भारत को देखा है।”
उन्होंने कहा कि मेरा बचपन उत्तराखंड में ही बिता। दूर दूर जाकर पानी लाना पड़ता था। आज हर घर नल की योजना के कारण 100 में से 90 घरों में पानी पहुंच गया है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड अनेक महापुरुषों को जन्म देने वाली धरती है। यूपी के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत, नारायण दत्त तिवारी और हेमवती नंदन बहुगुणा को इसी धरती ने जन्म दिया है। ऐसी धरती को कोटि कोटि नमन करता हूं। देवभूमि के कंकड़ कंकड़ में शंकर है।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में सीएम योगी बोले- यूपी में अब ना कर्फ्यू, ना दंगा, सब चंगा

योगी सरकार ने अयोध्या में किया राम मंदिर का निर्माण
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या का विवाद कांग्रेस ने खड़ा किया था। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट देकर कहा था कि राम और कृष्ण तो हुए ही नहीं। हमने प्रभु श्री राम और श्री कृष्ण की विरासत को स्वीकार किया और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि यूपी में पहले बमबाजी होती थी। अब हर हर बम बम के उद्घोष के साथ कावड़ यात्रा निकलती है। यूपी में अपराधियों को गलतफहमी होती है कि यूपी में अपराध करके उत्तराखंड भाग जायेंगे। मैं उन्हें इस लायक छोडूंगा ही नहीं कि वो देवभूमि को अपवित्र कर सकें।

Hindi News / Lucknow / हल्द्वानी में गरजे सीएम योगी, बोले- देश में आतंकवाद, नक्सलवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार आदि सभी समस्याएं कांग्रेस की देन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.