लखनऊ

बुंदेलखंड के युवा अब नहीं रहेंगे कुंवारे आखिर सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, जानें क्या है राज

बुंदेलखंड में कई गांव ऐसे हैं जहां 80 फीसदी युवक कुंवारे हैं। लड़की वाले आते हैं पर जब इस राज को जानते हैं तो फिर कभी इन गांवों का मुंह नहीं देखते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के ऐलान के बाद बुंदेलखंड के युवा खुशी से झूम रहे हैं। वजह जानें..
 

लखनऊFeb 18, 2022 / 10:43 am

Sanjay Kumar Srivastava

बुंदेलखंड के युवा अब नहीं रहेंगे कुंवारे आखिर सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, जानें क्या है राज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में एक जनसभा में ऐलान किया कि, बुंदेलखंड के युवा को अब कुंवारा नहीं रहना पड़ेगा। उनकी शादियां होगी। इस बयान को सुनकर झांसी सहित तमाम बुंदेलखंड के लोगों ने जहां राहत की सांस ली होगी वहीं यूपी के दूसरे हिस्से की जनता चौंक गई कि इस का चुनाव से क्या सम्बंध है। बुंदेलखंड में पानी की किल्लत की वजह से बहुत से युवाओं की शादी नहीं हो पाती है। बुंदेलखंड के झांसी जिले में तीन गांव ऐसे हैं, जहां सिर्फ पानी की कमी से 80 फीसदी युवक कुंवारे हैं। कई युवक 40 साल की उम्र पार कर गए है। दर्जनों बूढ़े हो चले हैं, पर उनकी शादी नहीं हुई। ऐसा नहीं है कि लड़कों की शादी के लिए कोई आता नहीं है। लोग अपनी लड़की का रिश्ता लेकर आते हैं पर जैसे ही पानी का संकट के बारे में जानते है तो फौरन वापसी का टिकट कटा लेते हैं। और फिर कभी इन गांवों का मुंह नहीं देखते हैं। झांसी मंडल मुख्यालय से 60 किमी दूर मोठ तहसील क्षेत्र के गांव परैछा, ढिमरपुरा और गनेशपुरा बीहड़ इलाके में बसे हैं। इन गांवों तक पहुंचने के लिए ठीक-ठाक सड़क भी नहीं है।
बुंदेलखंड के हर घर में नल से जल की योजना साकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आज इस बुंदेलखंड के हर घर में नल से जल की योजना साकार हो रही है। जल भी ऐसा कि आरओ का पानी फेल हो जाएगा। हम ऐसा शुद्ध जल देने जा रहे हैं, कहीं पाइप बिछ रही है, कहीं टैंक बन रहा है। बहुत लंबा इंतजार नहीं। कुछ ही दिन का इंतजार है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में जब सपा प्रत्याशी ने दो दिग्गज भाजपा नेताओं से मांगा आशीर्वाद, चौंक गए नेता और वोटर

अब गगरी लेकर नहीं जाना पड़ेगा दूर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहाकि, हमारी माता-बहनों को गगरी लेकर दूर जाना पड़ता था। बहुत से नौजवान बिना शादी के रह जाते थे। पानी नहीं है तो कोई कन्या देता नहीं था, कैसे शादी हो। लेकिन अब किसी को कुंवारा नहीं रहना पड़ेगा। यह व्यवस्था कर दी है। अब पानी के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

UP Elections 2022 यादवलैंड में अमित शाह और सीएम योगी ने मतदाताओं को जमकर रिझाया

Hindi News / Lucknow / बुंदेलखंड के युवा अब नहीं रहेंगे कुंवारे आखिर सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, जानें क्या है राज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.