लखनऊ

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, छात्रों को कराई जाएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी

लखनऊJan 04, 2021 / 09:56 am

Karishma Lalwani

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, छात्रों को कराई जाएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi AdItyanath) ने प्रदेश के युवाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी। उन्हें निशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रथम चरण में यह सुविधा मण्डल स्तर पर शुरू होगी। बाद में जिला स्तर पर यह सुविधा शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोचिंग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जल्द नया सॉफ्टवेयर लाया जाएगा। योजना की शुरुआत भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा के लिए कोचिंग से होगी। उसके बाद अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग भी शुरू की जाएगी।
अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी छात्रों को मिलेगा यह लाभ

अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी छात्रों को निशुल्क कोचिंग का लाभ मिलेगा। योगी ने कहा कि इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी तैयारी निशुल्क कराई जाएगी। ताकि उत्तर प्रदेश के युवा देश की प्रतिष्ठित नौकरियों के लिए स्वयं को अग्रिम पक्ति में पाएं। योगी ने कहा कि इससे छात्रों का पलायन रुकेगा। उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं व प्रदेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपना जिला और प्रदेश नहीं छोड़ना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: राज्य कर्मचारियों को सरकार ने दिया नए साल का तोहफा, महंगाई भत्ते में चार फीसदी तक बढ़ोत्तरी तय, बढ़ेगी सैलरी

ये भी पढ़ें: गोरखपुर में 14 जनवरी को लगता है महीना लंबा खिचड़ी मेला, गुरू गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने को लेकर प्रचलित है यह मान्यता

Hindi News / Lucknow / योगी सरकार का बड़ा ऐलान, छात्रों को कराई जाएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.