यूपी टीईटी-2021 पर बैठक टीईटी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार यह परीक्षा आगामी 23 जनवरी को कराने जा रही है। इस बार सरकार काफी सतर्क है। इसलिए मुख्यमंत्री ने सोमवार को टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक में इस पर खास तौर पर निर्देश दिए। कहा कि टीईटी के सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में पुख्ता तैयारियां कर ली जाएं। कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन हो। हर केंद्र पर मास्क, सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें
यूपीटीईटी परीक्षार्थियों को 23 जनवरी के लिए यूपी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, गिफ्ट का नाम प्रवेशपत्र पर रहेगा दर्ज
अभी भी समय व्यवस्थाओं की करें पड़ताल – मुख्यमंत्री योगी सीएम योगी ने आगे निर्देश दिया है कि, अभी भी समय है। यूपीटीईटी परीक्षा की शुचिता के दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव गृह और एडीजी कानून-व्यवस्था, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के साथ जिलाधिकारियों, बेसिक शिक्षा अधिकारियों व परीक्षा आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं की पड़ताल करें। वेबसाइट पर यूपी टीईटी-2021 एडमिट कार्ड यूपी टीईटी-2021 प्रवेश पत्र परीक्षा नियामक की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर 14 जनवरी से लोड कर दिया गया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा तय कार्यक्रम के 23 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस बार भी परीक्षा में करीब 21 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली में प्रारंभिक स्तर की परीक्षा सुबह दस बजे से 12.30 बजे तक जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें