लखनऊ

यूपी टीईटी-2021 को लेकर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, जानेंगे तो खुश हो जाएंगे

UP TET-2021 – यूपी टीईटी-2021 परीक्षा 23 जनवरी 2022 होगी। यूपी टीईटी-2021 प्रवेश पत्र नियामक की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर 14 जनवरी से लोड कर दिया गया है। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी सरकार ने यूपी टीईटी-2021 परीक्षार्थी को एक तोहफा दिया है कि, वो फ्री बस यात्रा कर सकेंगे।

लखनऊJan 17, 2022 / 07:56 pm

Sanjay Kumar Srivastava

UPTET Exam 2021

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 23 जनवरी 2022 को होने वाली है। समय अब बहुत कम रह गया है। इसको देखते हुए सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस परीक्षा पर नजर रखें हुए हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पर सीएम योगी ने एक बड़ा ऐलान किया है। घोषणा में सीएम योगी ने कहाकि, यूपीटीईटी के लिए दागी व संदिग्ध छवि वाले संस्थानों को केंद्र कतई न बनाएं। इनकी पहले ही जांच कर ली जाए। परीक्षा केंद्र निर्धारण में संस्थान के पिछले रिकॉर्ड को जरूर देखें। यह निर्देश परीक्षार्थी को भी खुश कर देगी।
यूपी टीईटी-2021 पर बैठक

टीईटी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार यह परीक्षा आगामी 23 जनवरी को कराने जा रही है। इस बार सरकार काफी सतर्क है। इसलिए मुख्यमंत्री ने सोमवार को टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक में इस पर खास तौर पर निर्देश दिए। कहा कि टीईटी के सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में पुख्ता तैयारियां कर ली जाएं। कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन हो। हर केंद्र पर मास्क, सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

यूपीटीईटी परीक्षार्थियों को 23 जनवरी के लिए यूपी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, गिफ्ट का नाम प्रवेशपत्र पर रहेगा दर्ज

अभी भी समय व्यवस्थाओं की करें पड़ताल – मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी ने आगे निर्देश दिया है कि, अभी भी समय है। यूपीटीईटी परीक्षा की शुचिता के दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव गृह और एडीजी कानून-व्यवस्था, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के साथ जिलाधिकारियों, बेसिक शिक्षा अधिकारियों व परीक्षा आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं की पड़ताल करें।
वेबसाइट पर यूपी टीईटी-2021 एडमिट कार्ड

यूपी टीईटी-2021 प्रवेश पत्र परीक्षा नियामक की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर 14 जनवरी से लोड कर दिया गया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा तय कार्यक्रम के 23 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस बार भी परीक्षा में करीब 21 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली में प्रारंभिक स्तर की परीक्षा सुबह दस बजे से 12.30 बजे तक जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें

UPTET 2021 New Date : बड़ी खबर, यूपी टीईटी परीक्षा की नई डेट घोषित, नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरा ब्योरा

यूपी टीईटी-2021 परीक्षार्थी कर सकेंगे फ्री बस यात्रा

अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में परीक्षा केन्द्र तक फ्री में आने-जाने की सुविधा भी दी जा रही है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि यात्रा में कंडक्टर के मांगने पर प्रवेश पत्र की एक स्वहस्ताक्षरित प्रति उपलब्ध कराएं और परीक्षा के लिए मुफ्त यात्रा करें।

Hindi News / Lucknow / यूपी टीईटी-2021 को लेकर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, जानेंगे तो खुश हो जाएंगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.