सीएम योगी ने क्या कहा ?
मुख्यमंत्री योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करने का इस महाकुंभ के बहाने हमे अवसर मिला और उत्तर प्रदेश को नजदीक से देखने का अवसर इन सभी पूज्य संतों को, श्रदालुओं को प्राप्त हो रहा है। अगर एक मुख्यमंत्री के रूप में मैं और मंत्रीगण प्रयागराज के संगम में स्नान कर सकते हैं तो मैं पूछना चाहता हूं दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष से कि वो यमुना जी में जाकर स्नान कर सकते हैं क्या ? अगर उनमे नैतिक सहस है तो उनको इसका जवाब देना चाहिए। यमुना मैया को एक गंदे नाले के रूप में बदलने का अपराध क्या उन्होंने किया है कि नहीं ? और अगर वो व्यक्ति इस बात का अपराधी है तो मुझे नहीं लगता है कि जनता की इस अदालत में उन्हें कोई माफ़ी दी जानी चाहिए। वो माफ़ी के हक़दार नहीं हो सकते।”
सड़क पर गड्ढा या गड्ढे में सड़क: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज दिल्ली में यह पता ही नहीं चलता कि सड़क पर गड्ढा है या सड़क गड्ढे में है। सफाई की हालत इतनी दयनीय है, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के पापों का खामियाजा हमारे पवित्र मथुरा, वृंदावन के श्रद्धालुओं और संतों को भी भुगतना पड़ रहा है। जब भी नमामि गंगे परियोजना के तहत सफाई की बात आई, अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी ने सहयोग नहीं किया।
दिल्ली और नोएडा में है फर्क
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन लोगों ने दिल्ली को कूड़े के ढेर में बदल दिया है। इन दिनों अरविंद केजरीवाल बार-बार उत्तर प्रदेश की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि अब लोग उत्तर प्रदेश को एक मॉडल के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्याओं को यहां बसाया। इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को आम आदमी पार्टी के नेताओं के घरों में आधार बनाने वाली मशीनों के जरिए आधार कार्ड दिए जा रहे हैं। आज आप दिल्ली और नोएडा की सड़कों पर जाकर देखिए, आपको फर्क नजर आएगा।
अन्ना हजारे के साथ विश्वासघात
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आपने देखा होगा कि 2020 में दिल्ली में किस तरह से दंगे कराए गए और इस पूरी साजिश में आम आदमी पार्टी के पार्षदों और उनके विधायकों की संलिप्तता सामने आई। वे लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जो व्यक्ति अपने गुरु अन्ना हजारे के साथ विश्वासघात कर सकता है, वह जनता के साथ भी विश्वासघात करने में माहिर होगा। वे देश के साथ-साथ लोगों के साथ भी विश्वासघात कर रहे है।.”
बजरंग शुक्ला के समर्थन में किया प्रचार
भाजपा के उम्मीदवारों को विजय दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी गुरुवार से जोरदार चुनाव प्रचार में जुटने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की पहली जनसभा आज दिन में साढ़े तीन बजे किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के दुर्गा चौक प्रेम नगर में आयोजित हुई। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के समर्थन में प्रचार किया। बजरंग शुक्ला सुलतानपुर के निवासी हैं और उनके विधानसभा क्षेत्र में पूर्वांचल के लोगों की एक बड़ी संख्या निवास करती है। मुख्यमंत्री योगी की दूसरी जनसभा शाम 4:50 बजे करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के देवनगर में होगी।
यूपी-उत्तराखंड के वोटरों को साधेंगे योगी
प्रयागराज महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक के अगले दिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री विशेष रूप से दिल्ली में निवास कर रहे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मूल निवासियों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे। गुरुवार को उन्होंने किराड़ी, जनकपुरी और करोल बाग विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं आयोजित कीं। उनका उद्देश्य भाजपा के प्रत्याशियों के लिए दिल्ली के मतदाताओं से समर्थन प्राप्त करना है।