scriptCM योगी ने की ट्रेड शो आयोजन के तैयारियों की समीक्षा, बोले- यूपी की ब्रांडिंग का बेहतरीन अवसर | CM Yogi reviewed preparations of UP International trade show said great opportunity for branding | Patrika News
लखनऊ

CM योगी ने की ट्रेड शो आयोजन के तैयारियों की समीक्षा, बोले- यूपी की ब्रांडिंग का बेहतरीन अवसर

UP International Trade Show: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ट्रेड शो में प्रदेश के सभी प्रमुख विभाग को अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करने का निर्देश दिया।

लखनऊAug 12, 2024 / 06:53 pm

Sanjana Singh

UP International Trade Show

UP International Trade Show

UP International Trade Show: उत्तर प्रदेश में 25 से 29 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेड शो आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश के प्रमुख विभागों को निर्देश दिया है कि वो कार्यक्रम में अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की ब्रांडिंग का बेहतरीन अवसर है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के ‘क्राफ्ट, और कल्चर’ का पूरी दुनिया साक्षात्कार करेगी। इसका दूसरा संस्करण ‘सोर्सिंग का अद्वितीय मंच’ थीम पर आधारित होगा।
उन्होंने कहा, “यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में बड़े उद्योग, आईटी/आईटीईएस, एमएसएमई, स्टार्ट अप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन व संस्कृति, ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, ओडीओपी जैसे सेक्टरों के उद्यमियों, आंत्रप्रेन्योर, विनिर्माताओं और निर्यातकों के लिए वैश्विक मंच उपलब्ध कराएगा। इसे भव्य स्वरूप देने में कोई कसर न रखी जाए।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “ट्रेड शो के सफल आयोजन में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, उद्योग प्रोत्साहन एवं आंतरिक व्यापार विभाग और एमएसएमई मंत्रालय की ओर से अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। अधिकाधिक देशों में तैनात भारतीय राजदूतों/उच्चायुक्तों से लगातार संवाद बनाते हुए और अधिक विदेशी खरीदारों, उद्यमियों, कंपनियों को आमंत्रित किया जाए। यह मल्टीसेक्टोरल ट्रेड शो हमारे स्थानीय उद्यमियों, उत्पाद और शिल्प को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने में बड़ा सहायक बनने जा रहा है।”

2024 में वियतनाम देश भी होगा शामिल

उन्होंने कहा, “इस साल ट्रेड शो में ‘वियतनाम’ पार्टनर देश के रूप में सहयोग कर रहा है। ट्रेड शो में वियतनाम का प्रतिनिधिमंडल उपस्थित होगा। वियतनाम के उच्च कोटि के उत्पाद ट्रेड शो में प्रदर्शित किए जाएंगे। साथ ही, वियतनाम की सांस्कृतिक मंडली का भी प्रदर्शन होगा। आगंतुकों को वियतनाम और भारतीय व्यंजनों का लुत्फ भी मिल सकेगा।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अनेक देशों से लोग इस आयोजन के प्रति उत्साहित हैं और इसमें शामिल होने आ रहे हैं। ऐसे में इसकी महत्ता के दृष्टिगत आयोजन में सभी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न राज्यों में रोड शो आयोजित किए जा सकते हैं।”
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव के गढ़ में डिप्टी सीएम की हुंकार, ब्रजेश पाठक से मिलने के लिए फफक पड़ी महिला

‘ट्रेड शो में जायकेदार व्यंजनों के विशेष स्टॉल लगाए जाएं’

मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत युवाओं को ट्रेड शो भ्रमण कराने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “पांच दिवसीय इस महत्वपूर्ण ट्रेड शो के दौरान हर दिन एक विशेष थीम पर नॉलेज सेशन भी आयोजित किए जाएं। इरडा के सहयोग से बीमा सेक्टर पर सत्र आयोजित किया जाए, इसी प्रकार, नवाचार और स्टार्टअप को लेकर प्रदेश में हुए प्रयासों पर केंद्रित विशेष सत्र आयोजित हों। उत्तर प्रदेश की कला संस्कृति को प्रदर्शित करती हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कराई जाएं, साथ ही सभी के लिए उत्तर प्रदेश के जायकेदार व्यंजनों से परिचय कराते विशेष स्टॉल लगाए जाएं।

ग्रेटर नोएडा में होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट के विशाल परिसर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होगा। इसमें खादी केंद्रित फैशन शो कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो में 66 से अधिक देशों के खरीदार और 2500 एक्जीबिटर्स पंजीकरण करा चुके हैं।

Hindi News / Lucknow / CM योगी ने की ट्रेड शो आयोजन के तैयारियों की समीक्षा, बोले- यूपी की ब्रांडिंग का बेहतरीन अवसर

ट्रेंडिंग वीडियो