ये भी पढ़ें- सीबीआई का कुलदीम सिंह सेंगर और उसके भाईयों को लेकर उठाया बड़ा कदम एमपी सीएम ने की यह अपील- एमपी सीएम ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि उन्नाव दुष्कर्म मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला स्वागत योग्य। यूपी को असुरक्षित मान छोड़ने का निर्णय ले चुकी पीड़िता की माँ व परिजनों से में अपील करता हूँ कि वे सभी मध्यप्रदेश आकर बसने का निर्णय लें। हमारी सरकार आपके पूरे परिवार को सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी। बच्ची का हम बेहतर इलाज कराएंगे। उसकी बेहतर शिक्षा से लेकर सम्पूर्ण दायित्व हम निभाएंगे। किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं होने देंगे। दिल्ली केस ट्रांसफ़र होने पर आपके दिल्ली आने- जाने की भी पूर्ण व्यवस्था करेंगे। बच्ची का प्रदेश की बेटी की तरह हम ख़याल रखेंगे।
ये भी पढ़ें- सपा को तगड़ा झटका, नीरज शेखर के बाद अब इस राज्यसभा सांसद ने दिया इस्तीफा सीएम योगी ने दिया जवाब- कमलनाथ के बहाने ही सही लेकिन पहली बार सीएम योगी ने मामले पर बयान दिया। उन्होंने मध्यप्रदेश सीएम को मामले पर राजनीति करता देख कहा कि कम से कम कांग्रेस इस तरह का उपदेश न दे, राजनीति करिए लेकिन गरिमा, सुचिता बनाए रखें। उन्होंने आगे कहा कि बेटियां बांटी नहीं जाती। बेटियों को लेकर ओंछी राजनीति न करिए, क्योंकि बेटियां, बेटियां होती होती हैं।