लखनऊ

Seema Haider: सीमा हैदर पाकिस्तान जाएंगी या नहीं, पहली बार सीएम योगी बोले, जानें क्या कहा?

Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए सीएम योगी से पूछा गया क्‍या सीमा हैदर का मामला र‍िवर्स लव ज‍िहाद है?

लखनऊAug 01, 2023 / 07:22 pm

Anand Shukla

सीमा हैदर मामले पर सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर काम करेंगे।

Seema Haider: पबजी वाले प्यार सचिन के लिए पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर सरहदें पार करके भारत आई हैं। इसके बाद से ही सीमा हैदर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब इस मामले पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में सीमा और सचिन के मामले पर सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां इसे देख रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर विचार करेंगे।

इस दौरान सीएम योगी ने भारतीय युवती अंजू के पाकिस्तान जाने के सवाल पर भी जवाब दिया। उन्होने कहा कि यह दो देशों से जुड़ा मामला है। सुरक्षा एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें

मानसून अब लेगा विकराल रूप, 3 दिनों तक यूपी के 18 जिलों होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी


समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में सीएम योगी से रिवर्स लव जिहाद को लेकर भी सवाल पूछा गया। इस बार उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर काम करेंगे। सीमा और सचिन का मामला सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसी को जांच सौंपी गई थी। दरअसल सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ- साथ सीएम योगी से वापस पाकिस्तान नहीं भेजे जाने के गुहार लगाई थी।

पबजी खेलने- खेलते सचिन को दिल दे बैठी थी सीमा
पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर की दोस्ती भारतीय युवक सचिन से पबजी खेलने के दौरान हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद सीमा हैदर अपने प्रेमी के लिए पाकिस्तान से चार बच्चों को लेकर अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत की सीमा में प्रवेश करके रबूपुरा आकर रहने लगी। जैसे ही पुलिस को सीमा के बारे में जानकारी लगी, तो पुलिस ने सीमा, सचिन और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, तीन दिन जेल में बिताने के बाद सभी को अदालत से शर्तों पर जमानत मिल गई। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़ें

निरहुआ मनोरंजन अच्छा करते हैं, वे वही करें, शिवपाल बोले – I.N.D.I.A. को देखकर बीजेपी घबरा गई

Hindi News / Lucknow / Seema Haider: सीमा हैदर पाकिस्तान जाएंगी या नहीं, पहली बार सीएम योगी बोले, जानें क्या कहा?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.