लखनऊ

CM Yogi ने ‘पीएम गति शक्ति’ के तीन साल होने पर दी प्रतिक्रिया, कहा – युवाओं के सपनों को मिली नई उड़ान

CM Yogi ने पीएम गति शक्ति योजना के तीन साल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। CM Yogi ने कहा कि इस योजना ने समाज और देश के आर्थिक विकास को ‘नई गति, नई शक्ति, नई दिशा’ प्रदान कर रही है। आइये बताते हैं उन्होंने क्या कहा

लखनऊOct 13, 2024 / 03:15 pm

Nishant Kumar

CM Yogi

CM Yogi ‘पीएम गति शक्ति’ पहल के तीन साल पूरे होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सीएम योगी ने कहा कि गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान ‘नए भारत’ में सुव्यवस्थित, अत्याधुनिक आधारभूत ढांचे और मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के निर्माण में एक क्रांतिकारी पहल सिद्ध हुआ है। 

CM Yogi ने किया ट्वीट 

CM Yogi ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में तीन वर्ष पूर्व शुरू हुआ गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान ‘नए भारत’ में सुव्यवस्थित, अत्याधुनिक आधारभूत ढांचे और मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के निर्माण में एक क्रांतिकारी पहल सिद्ध हुआ है।”

युवाओं ने सपनो की मिली नई उड़ान 

CM Yogi ने कहा कि इस योजना ने समाज और देश के आर्थिक विकास को ‘नई गति, नई शक्ति, नई दिशा’ प्रदान कर रही है और युवाओं के सपनों को नई उड़ान दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 15 अगस्त 2021 को ‘पीएम गति शक्ति योजना’ की घोषणा की थी। इसका मकसद देश की बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और लॉजिस्टिक्स सुविधा को बेहतर बनाना है।
यह भी पढ़ें

यूपी उपचुनाव: दिल्ली में बीजेपी की हाईलेवल मीटिंग, अमित शाह, सीएम योगी, केशव मौर्य होंगे शामिल

आर्थिक विकास को मिली नई गति 

CM Yogi ने आगे लिखा, ”विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत की अपेक्षा के अनुरूप यह परिवर्तनकारी योजना बेहतर लॉजिस्टिक्स सुविधा और तीव्र कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करते हुए ‘कम लागत, कम समय और अधिकतम रोजगार’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। समाज और देश के आर्थिक विकास को नई गति-नई शक्ति-नई दिशा प्रदान कर रही इस योजना ने युवाओं के सपनों को नई उड़ान दी है। आभार प्रधानमंत्री जी।”

Hindi News / Lucknow / CM Yogi ने ‘पीएम गति शक्ति’ के तीन साल होने पर दी प्रतिक्रिया, कहा – युवाओं के सपनों को मिली नई उड़ान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.