ये भी पढ़ें- सपा-बसपा से मिले झटके के बाद कांग्रेस इस पूर्व जिलाधिकारी को दे सकते हैं 2019 चुनाव का टिकट, बसपा से लड़ चुका है चुनाव सीएम योगी ने की विपक्ष के सदस्यों की तारीफ-
सीएम योगी विधानसभा में किसानों के लिए किए गए कार्यों को गिना रहे थे। इसी दौरान उन्होंने विपक्ष को सदस्यों की किसानों की चिंता करने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि अच्छा लगा कि यहां विपक्ष के कुछ सदस्य किसानों के हित के बारे में सोचते हैं। मैं उनको धन्यवाद कहता है।
ये भी पढ़ें- प्रशांत चौधरी को पता था अंजाम इसलिए कार पर चढ़कर की थी विवेक तिवारी की हत्या, इन बड़े खुलासों के साथ बुरा फंसा निलंबित सिपाही विधानसभा के सामने आलू फेंकने के बारे में कहा यह-
सीएम योगी इस दौरान विपक्ष पर हमला करने से बाज नहीं आए और उन्होंने जनवरी 2018 में विधानसभा के सामने फेंके गए आलू के मामले का जिक्र किया। सीएम योगी ने कहा कि उन लोगों को लगा कि किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। गोदाम से आलू निकाल ले आए, ट्रकों में भर कर विधानसभा के सामने आए और आलू फेंक कर चले गए। उनका शायद यह नहीं पता कि हर जगह सीसीटीवी की निगरानी है और पकड़े गए। यह सुन विधानसभा में सभी लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो गए। सीएम योगी का सीधा निशाना सपा पर था। आपको बता दें कि जनवरी, 2018 में आलू की कीमत न मिलने से गुस्साएं कुछ लोगों ने उक्त कारनामे को अंजाम दिया था। बाद में कार्रवाई होने पर पाया गया कि समाजावादी पार्टी के ही कायकर्ता इसमें शामिल थे।