scriptअयोध्या पर फैसले की तारीख के ऐलान होते ही सीएम योगी व पीएम मोदी ने की बड़ी अपील | CM Yogi PM Modi before Supreme court verdict on Ayodhya 9 november | Patrika News
लखनऊ

अयोध्या पर फैसले की तारीख के ऐलान होते ही सीएम योगी व पीएम मोदी ने की बड़ी अपील

अयोध्या पर आने वाले संभावित फैसले की तारीखों के ऐलान होते ही यूपी प्रशासन व पुलिस हरकत में आ गया है।

लखनऊNov 08, 2019 / 10:59 pm

Abhishek Gupta

Modi yogi

Modi yogi

लखनऊ. अयोध्या पर आने वाले संभावित फैसले के लिए शनिवार की तारीख का ऐलान होते ही यूपी प्रशासन व पुलिस हरकत में आ गई है। सीएम योगी ने आवास पर जिम्मेदार अफसरों संग बैठक की और जरूरी आदेश दिए। वही यूपी डीजीपी ने भी सभी पुलिस अधिक्षकों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिशा-निर्देश जारी किए। इसी के साथ सीएम योग ने लोगों से अपील की कि वह अयोध्या पर आने वाले फैसले को हार जीत से जोड़कर न देखें। साथ ही कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की बात भी कही। वहीं पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
ये भी पढ़ें- अयोध्या पर फैसले के चलते यूपी के सभी स्कलू-कॉलेज अगले तीन दिनों तक रहेंगे बंद, चौथे दिन भी है छुट्टी

कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने पर होगी कार्रवाई-

सीएम योगी ने जारी नोट में कहा कि मा. उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण के सम्बन्ध में दिए जाने वाले सम्भावित फैसले के दृष्टिगत प्रदेशवासियों से अपील है कि आने वाले फैसले को जीत-हार के साथ जोड़कर न देखा जाए। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि प्रदेश में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण को हर हाल में बनाए रखें। मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रशासन सभी की सुरक्षा व प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। कोई भी व्यक्ति यदि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या पर कल सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ रहा है। पिछले कुछ महीनों से सुप्रीम कोर्ट में निरंतर इस विषय पर सुनवाई हो रही थी, पूरा देश उत्सुकता से देख रहा था। इस दौरान समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयास बहुत सराहनीय हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागत योग्य हैं। कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है। अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।

Hindi News / Lucknow / अयोध्या पर फैसले की तारीख के ऐलान होते ही सीएम योगी व पीएम मोदी ने की बड़ी अपील

ट्रेंडिंग वीडियो