ये भी पढ़ें- यूपी सरकार का आदेश- विमान से आएंगे, क्वारेंटाइन में जाएंगे, इन्हें मिलेगी राहत सीएम योगी ने कहा कि वो घर पर ही ईद की नमाज़ अदा कर त्योहार मनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि प्रभावी पेट्रोलिंग से यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए।
ये भी पढ़ें- इरफान खान, ऋषि कपूर के बाद लॉकडाउन में इस अभिनेता का हुआ निधन, परिवार का आरोप – नहीं मिला इलाज सोमवार को मनाई जाएगा ईद-उल-फित्र- इदारा-ए-शरइया फिरंगी महल से मरकज़ी रूइयत-ए-हिलाल कमेटी फिरंगी महल के सदर काज़ी-ए-शहर लखनऊ मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली ने ऐलान किया है के आज 29 रमजान उल मुबारक को शव्वाल उल मूकर्रम के चांद की तस्दीक नहीं हुई है। लिहाजा 25 मई 2020 दिन सोमवार को ईद-उल-फित्र मनाया जाएगा। शिया मरकजी चांद कमिटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने भी ऐलान किया है कि 29 रमजान का चांद नहीं हुआ। रविवार को 30वा रोज़ा होगा वहीं सोमवार को ईद मनाई जाएगी।