15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान स्थापना दिवस पर CM Yogi ने दी बधाई, कहा- राजस्थान त्याग और बलिदान की भूमि 

CM Yogi: राजस्थान के स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान को बधाई दी है। सीएम योगी ने राजस्थान को त्याग और बलिदान की भूमि बताया है। आइये बताते हैं सीएम योगी ने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

Mar 30, 2025

CM Yogi, BJP

CM Yogi on Rajasthan Foundation Day: राजस्थान स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान वासियों को बधाई दी है। इसके साथ-साथ उन्होंने राजस्थान को त्याग और बलिदान की भूमि बताया है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ के माध्यम से राजस्थान वासियों को बधाई दी है।

सीएम योगी ने क्या कहा ? 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर सीएम योगी ने लिखा कि त्याग, बलिदान और शौर्य की अमर गाथाओं से गुंजायमान पावन भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस की सभी राजस्थान वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

पीएम मोदी के मार्गदर्शन में राजस्थान 

सीएम योगी ने आगे लिखा कि अपनी समृद्ध लोक कला व संस्कृति से परिपूर्ण राजस्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में निरंतर प्रगति की दिशा में अग्रसर रहे, यही कामना है।

पहले इस नाम से जाना जाता था राजस्थान 

राजस्थान का शाब्दिक अर्थ है 'राजाओं का स्थान', क्योंकि स्वतंत्रता से पूर्व यहां अनेक राजा और सम्राट शासन करते थे। पहले इसे 'राजपूताना' के नाम से जाना जाता था। कुल 19 रियासतों के संगठित होने से राजस्थान का निर्माण हुआ।

यह भी पढ़ें: 30 मार्च को क्यों मनाया जाता है राजस्थान दिवस ? किन 6 शहरों में होंगे भव्य कार्यक्रम, जानें पूरा ब्योरा

क्यों 30 मार्च को ही मनाया जाता है राजस्थान स्थापना दिवस ?  

30 मार्च, 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों के विलय से 'वृहत्तर राजस्थान संघ' का गठन हुआ। इसी दिन को राजस्थान के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।