लखनऊ

यूपी में महिला अपराधों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी नपेंगे, सीएम योगी ने दिए आदेश

UP News: उत्तर प्रदेश में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को सीएम योगी ने एक महीने का अल्टीमेटम दिया है।

लखनऊAug 12, 2024 / 11:41 am

Sanjana Singh

UP News

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराधों के मामलों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए लापरवाही पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है, साथ ही सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के अल्टीमेटम के बाद भी सुधार न होने पर कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। 

महिलाओं-बच्चियों से अपराध के मामले में यूपी नं.1

उत्तर प्रदेश महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराधों के मामले में देश पहले स्थान पर है। इसके बावजूद प्रदेश के कई जिलों का महिला संबंधी अपराधों के निस्तारण का अनुपात मुख्यमंत्री की अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। सीएम योगी की मंशा है कि महिला संबंधी अपराधों का निस्तारण शत-प्रतिशत होना चाहिए, जबकि कुछ जिलों का अनुपात 80 से 90 प्रतिशत के बीच है। 
यह भी पढ़ें

चीनी समझ चाय में डाला यूरिया, परिवार के मुंह से निकला झाग

बेपरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

समीक्षा बैठक में पोर्टल के आधार पर एक अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2024 की प्रस्तुत रिपोर्ट में बताया गया कि यूपी महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराधों, निस्तारण में देश भर के राज्यों में अनुपात 98.70 प्रतिशत है। ऐसे में सीएम योगी ने अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा, “महिलाओं से जुड़े अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर लंबित मामलों का निस्तारण किया जाए। एक माह बाद समीक्षा में बेपरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

Hindi News / Lucknow / यूपी में महिला अपराधों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी नपेंगे, सीएम योगी ने दिए आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.