लखनऊ

मस्जिदों से निकलकर हिंसा करने वालों को लेकर Yogi की बड़ी बैठक, सभी जिलों में नए आदेश जारी..

उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के दौरान कई शहरों में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। इसमें चिन्हित सभी दंगाइयों की हर प्रकार से जांच कराए जानें के लिए सरकार से जुड़े हर विभाग को जिम्मेदारी दी जाएगी।

लखनऊJun 11, 2022 / 07:25 pm

Karishma Lalwani

,,

उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के दौरान कई शहरों में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। इसमें चिन्हित सभी दंगाइयों की हर प्रकार से जांच कराए जानें के लिए सरकार से जुड़े हर विभाग को जिम्मेदारी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर जिले के डीएम, एसपी, एसएसपी साथ में नगर निगम, नगर आयुक्त को और सभी विकास प्राधिकरणों के चीफ को भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए कहा। इसका साफ कारण है दंगाइयों को चिन्हित करना और उनकी अवैध प्रापर्टी को जब्त करके गिराना। उनके ऊपर मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। सरकार हर तरह से चाहे वह जिला प्रशासन हो, नगर निगम हो या फिर प्राधिकारण हो, सरकार किसी भी तरह से इनको लेकर सख्ती दिखाएगी। ऐसा पहली बार है कि नगर आयुक्त, विकास प्राधिकारण, डीएम, एसएसपी की साथ बैठक हो रही है।
दंगाईयों के घरों पर चलाए जाएंगे बुल्डोजर

योगी सरकार ने तय किया है कि जुमे की नमाज के दौरान चिन्हित किए गए सभी दंगाइयों और पत्थरबाजी करने वालों पर मुकदमा दर्ज किए जाएगा। 257 को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है। इनके घरों पर बुल्डोजर चलाए जाने हैं। इसके अलावा और भी जों दंगाई चिन्हित किए जा रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई होगी। इन सभी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाए जाने का आदेश आज शाम की बैठक के बाद जारी किए जाएंगे। वहीं प्रयागराज, सहारनपुर में जुम्मे के बाद पत्थरबाजी करने वाले उपद्रवियों पर NSA लगाया जा रहा है। बाकी उपद्रवियों पर भी एनएसए लगेगा।
यह भी पढ़ें – नुपूर शर्मा के बयान से मचे बवाल के बीच बोले विवेक अग्निहोत्री, ‘ये इरान या इराक नहीं…धिक्कार है चुप रहने वालों पर’

कार्रवाई ऐसी जो उपद्रवियों के लिए नज़ीर बने
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई भी जारी रखी जाए। कार्रवाई ऐसी हो जो असामाजिक सोच रखने वाले सभी तत्वों के लिए एक नजीर बने। माहौल बिगाड़ने के बारे में कोई सोच भी न सके। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए फील्ड के अधिकारियों के पास सभी तरह के निर्णय लेने का अधिकार है। स्थानीय स्थिति-परिस्थिति को देखते हुए अपने यथोचित निर्णय लें। जिन भी जनपदों में आने वाले दिनों में माहौल बिगड़ने की आशंका हो, वहां आवश्यकतानुसार धारा 144 प्रभावी किया जाए।
संपत्ति को हुए नुकसान की वसूली संबन्धित से हो

सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक दशा में सार्वजनिक/आमजन की संपत्ति को हुई क्षति की वसूली सम्बंधित दोषी व्यक्ति से ही कराई जाए। प्रयागराज में वसूली की नोटिस भेजे जाने की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। अन्य जनपद भी तत्परता के साथ कार्यवाही करें। इस बाबत ट्रिब्यूनल गठित है, नियमसंगत कठोरतम कार्रवाई की जाए। “बुल्डोजर” की कार्रवाई पेशेवर अपराधियों/माफियाओं के विरुद्ध है। प्रदेश में किसी गरीब के घर पर गलती से भी कोई कार्रवाई नहीं होगी। यदि किसी गरीब असहाय व्यक्ति ने किसी कारणों से अनुपयुक्त स्थान पर आवास निर्माण करा लिया है, तो पहले स्थानीय प्रशासन द्वारा उसका समुचित व्यवस्थापन किया जाए, फिर अन्य की कार्रवाई हो।
यह भी पढ़ें – लखनऊ से भी उड़ेगा एयर एशिया का विमान, हर किसी के बजट में होगा टिकट प्राइस, यात्रियों को मिलेंगे ये लाभ

माफियाओं को संरक्षण देने वालों के साथ सख्ती से हो निपटारा
योगी ने कहा कि माफिया को संरक्षण देने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। माहौल बिगाड़ने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी। साजिशकर्ताओं की पहचान कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी की जाए। सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच करें। ऐसे लोगों के विरुद्ध एनएसए अथवा गैंगस्टर के नियमों के तहत नियमसंगत कार्रवाई की जाए। यदि किसी अपराधी के दोबारा किसी अराजक घटना में संलिप्तता पाई जाए तो चार्जशीट में इसका उल्लेख जरूर करें।
गौरतलब है कि कानपुर हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान प्रयागराज में भी बवाल हुआ। उपद्रवियों ने सड़क पर तांडव किया। आगजनी, तोड़फोड़, फायरिंग की जिससे कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इस बवाल में पुलिसकर्मी समेत कई अफसर जख्मी हो गए। घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी फुटेज की मदद से हिंसा में शामिल बाकी लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है ताकि और गिरफ्तारियां हो सकें। पुलिस ने 1000 लोगों के खिलाफ दंगा, आगजनी, धारा 144 का उल्लंघन करने, सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस कर्मियों पर हमला करने और सरकारी और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

Hindi News / Lucknow / मस्जिदों से निकलकर हिंसा करने वालों को लेकर Yogi की बड़ी बैठक, सभी जिलों में नए आदेश जारी..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.