आंकड़े बताते हैं कि ऐसा पहले भी देखने को मिला है। जब प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ बने तमाम बड़े गठबंधन लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान फेल हो गए थे। सबसे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा का गठबंधन बीजेपी के दांव के आगे फेल हो गया था।
निकाय चुनाव से पहले मायावती ने गेस्ट हाउस कांड को किया याद, किए नए खुलासे
क्या है सर्वे के आंकड़ें?न्यूज वेबसाइट के Matrize ने बीते दिनों यूपी में एक सर्वे किया। सर्वे के आधार पर यूपी फैक्टर के तहत देश का मूड जानने की कोशिश की गई। सर्वे में पूछ गया कि 2022 में बीजेपी की वापसी की वजह क्या है? इसका जवाब देते हुए 41 फीसदी लोगों ने सीएम योगी को बीजेपी के वापसी की वजह बताया। इसके अलावा डबल इंजन सरकार को 14 फीसदी और विकास को 11 फीसदी मत मिले।
जब सर्वे में सवाल किया गया कि सीएम के तौर पर किसका कार्यकाल बेहतर है? तब सबसे ज्यादा लोगों ने सीएम योगी को बेहतर माना। सीएम योगी को इस सर्वे में 42 फीसदी वोट मिले। इसके बाद दिवंगत नेता कल्याण सिंह को 17 फीसदी वोट मिले।