scriptTeacher Recruitment 2024: यूपी में शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ, इतने पदों पर एक ही झटके में मिलेगी नौकरी, जानें पूरी डिटेल | CM Yogi issued order 1607 teachers recruitment 2024 in Uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

Teacher Recruitment 2024: यूपी में शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ, इतने पदों पर एक ही झटके में मिलेगी नौकरी, जानें पूरी डिटेल

Teacher Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने यूपी में शिक्षक भर्ती का ऐलान किया है। इसके तहत यूपी के 88 राजकीय विद्यालयों में नए शिक्षकों को तैनात किया जाएगा।

लखनऊJun 28, 2024 / 08:10 pm

Vishnu Bajpai

Teacher Recruitment 2024: यूपी में शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ, इतने पदों पर एक ही झटके में मिलेगी नौकरी, जानें पूरी डिटेल

यूपी में शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ, इतने पदों पर एक ही झटके में मिलेगी नौकरी, जानें पूरी डिटेल

Teacher Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश के 88 राजकीय कॉलेजों में खाली पड़े पदों पर शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। योगी सरकार ने इसका ऐलान करते हुए होने वाली भर्ती की संख्या जारी कर दी है। इसके साथ ही जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी करने का आदेश दिया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि प्रदेश में 1454 शिक्षकों की भर्ती का आदेश दिया गया है। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया क्या होगी। इसपर जल्दी ही शासनस्तर से निर्णय हो जाएगा। इसके बाद शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

प्रदेश के 88 राजकीय कॉलेजों में भरे जाएंगे शिक्षकों के पद

दरअसल, यूपी के 88 राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के 1454 शिक्षकों के पद खाली हैं। इसके अलावा 163 गैर शिक्षकों के पदों पर भी भर्ती होनी है। सीएम योगी के आदेश पर शासन ने प्रदेश में नए बने 75 राजकीय इंटर कॉलेज तथा 13 राजकीय हाईस्कूलों में शिक्षकों की तैनाती का आदेश दिया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि शिक्षकों की भर्ती सरकारी प्रक्रिया के तहत होगी। जबकि शिक्षणेत्तर कर्मियों की भर्ती आउटसोर्सिंग के तहत की जाएगी।
यह भी पढ़ें

OBC, SC-ST नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर यूपी में गरमाया मामला, अनुप्रिया पटेल ने लिख दी CM योगी को चिट्ठी

75 नए राजकीय कॉलेजों मे इतने पद खाली

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि प्रदेश में नए बने राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 75, प्रवक्ता के 750, सहायक अध्यापकों के 525 और कनिष्ठ सहायकों के 150 पद खाली हैं। वहीं राजकीय हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक के 13, सहायक अध्यापक के 91 और कनिष्ठ सहायकों के 13 पदों पर भर्ती होनी है। उन्होंने बताया कि अभी इस भर्ती के लिए शासन का आदेश मिलते ही नो‌टिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।

सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए फिर होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा निरस्त होने के बाद शासन ने एक बार फिर परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस बार परीक्षा केंद्रों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी। ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए। इसके लिए परीक्षा सरकारी कॉलेजों में ही कराने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके लिए प्रदेश भर में परीक्षा केंद्रों का सत्यापन कराया जा रहा है। इसके लिए पुलिस के साथ एलआईयू से रिपोर्ट मांगी गई है। अभी फिलहाल प्रयागराज के 37 परीक्षा केंद्रों को सत्यापन में क्लीन चिट मिली है। अन्य कॉलेजों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Hindi News/ Lucknow / Teacher Recruitment 2024: यूपी में शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ, इतने पदों पर एक ही झटके में मिलेगी नौकरी, जानें पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो