पुलिस लाइन में कोविड सेंटर कोरोना महामारी की चपेट में आने से कई पुलिसकर्मियों की कार्यशैली प्रभावित हुई है। मुख्यमंत्री ने उनके उपचार के लिए पुलिस लाइन में ही कोविड सेंटर बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने उम्रदराज डॉक्टर्स की ड्यूटी कोविड केयर सेंटर में लगाने पर पाबंदी लगा दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कोविड केयर सेंटर और हेल्प डेस्क पर उम्रदराज डॉक्टरों की ड्यूटी ना लगाएं। पीएम केयर्स (PM Cares) के अंतर्गत लग रहे ऑक्सीजन प्लांट लखनऊ, जौनपुर, फिरोजाबाद, सिद्धार्थ नगर आदि में जल्द ही क्रियाशील हो जाएंगे। सहारनपुर में प्लांट चालू हो चुका है।
सीएससी से मिलने वाली सेवाएं आधार का अपडेशन, डुप्लीकेट वोटर आईडी, पेंशन सेवाएं, गैस बुकिंग, बिजली बिल जमा, रेलवे व हवाई टिकट, बैंकिंग, बीमा सेवाएं, आधार आधारित पेमेंट, पीएम किसान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, आयुष्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर स्कीम, पैन व पासपोर्ट का आवेदन आदि की सुविधाएं मिलती हैं।