यह भी पढ़ें
LDA Housing Scheme: लखनऊ को जल्द ही मिलेंगी चार नई आवासीय योजनाएं, LDA ने तैयार किया खाका, जानें इसके बारे में
यात्रा में हथियार प्रतिबंधित, डीजे की ध्वनि सीमा तय
अधिकारियों ने बताया कि कांवड़ियों को अपने साथ भाले, त्रिशूल या किसी प्रकार के हथियार लेकर चलने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, यात्रा के रूट पर डीजे पर पाबंदी नहीं रहेगी, लेकिन नियमानुसार ध्वनि सीमा का पालन आवश्यक होगा। कांवड़ यात्रा की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन से की जाएगी, और तिरंगा लेकर चलने वाले श्रद्धालुओं पर विशेष नजर रखी जाएगी। यह भी पढ़ें
एक्शन मोड में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल: कार्यभार संभालते ही बुलाई बैठक
8 कंबाइंड कंट्रोल रूम
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान यूपी और उत्तराखंड में 8 कंबाइंड कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। इन कंट्रोल रूम्स का संचालन उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अधिकारी मिलकर करेंगे, ताकि कांवड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूरी यात्रा को 5 जोन में बांटा गया है। यह भी पढ़ें
IAS Durga Shakti Nagpal: चर्चित IAS दुर्गा शक्ति नागपाल का बड़ा तबादला: बांदा से लखीमपुर खीरी भेजी गईं, जानें उनकी दिलचस्प कहानी
हेल्थ और कांवड़ शिविर
यात्रा रूट पर जगह-जगह हेल्थ शिविर और कांवड़ शिविर बनाए जाएंगे। इन शिविरों में कांवड़ियों के ठहरने, आराम करने और खाने-पीने की व्यवस्था होगी। महिलाओं के लिए अलग से शिविर की व्यवस्था की गई है। हेल्थ शिविरों में एंटीवेनम इंजेक्शन भी मौजूद रहेंगे। यह भी पढ़ें
Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की खरीद-बिक्री न हो: मुख्यमंत्री
आईडी कार्ड की व्यवस्था
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि यात्रा के लिए निकलने वाले श्रद्धालुओं को आईडी कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इससे किसी भी समस्या के दौरान उनसे संपर्क कर सहायता प्रदान की जा सकेगी। ग्रुप में चलने वाले कांवड़ियों के ग्राम और थाने का उल्लेख भी अनिवार्य किया गया है। यह भी पढ़ें
Video : हाथरस भगदड़ पर सूरजपाल उर्फ ‘भोले बाबा’ का भावुक वीडियो वायरल
यातायात और सुरक्षा प्रबंधन
यात्रा को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिन रूट्स से यात्रा निकलती है, वहां से भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली एक्सप्रेस वे, देहरादून एक्सप्रेस वे और चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर 21 जुलाई की रात 12 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश बैन रहेगा। यह भी पढ़ें