योगी सरकार ने दिए 50-50 लाख कोविडशील्ड बनाने का ऑफर मुख्यमंत्री ने रविवार को कोविड संक्रमण की स्थितियों व रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन प्रक्रिया पर जोर दिया। यूपी में 1 मई से 18 साल व इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से कोविडशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट और कोवैक्सिन बनाने वाली भारत बॉयाटेक को 50-50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर भेज दिया गया है।
फ्री में होगा अंतिम संस्कार कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण और उससे होने वाली मौतों को देखते हुए सीएम योगी ने यूपी में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को फ्री कर दिया है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी कोविड संक्रमित किसी मरीज की मृत्यु पर उसके अंतिम संस्कार के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।