अभी तक 97.9 प्रतिशत बोआई सूखे की स्थिति से निपटने के लिए सीएम योगी ने अधिकारियों संग बैठक की और उसमें ये राहत भरे निर्देश जारी किए। प्रदेश में 33 जिलों में सामान्य से 40 से 60 फीसदी वर्षा दर्ज की गई है। 19 जिलों में 40 फीसदी से भी कम बरसात हुई है। इन जिलों में खरीफ फसलों की बुवाई प्रभावित हुई है। खरीफ अभियान 2022-.23 के तहत 20 अगस्त तक प्रदेश में 96.03 लाख हेक्टेयर के लक्ष्य के सापेक्ष 93.22 लाख हेक्टेयर ;97.9 प्रतिशतद्ध की बोआई हो सकी है।
यह भी पढ़ें
– अयोध्या की रामलीला में लक्ष्मण, परशुराम, केवट राज बनेंगे भाजपा के तीन सांसद, भूमि पूजन हुआ सब्जी की खेती करें किसान सीएम योगी ने कहा कि, मौजूदा परिस्थितियों में सब्जी की खेती को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। साथ ही और तोराई के बीज का वितरण कराने के निर्देश दिए। किसानों को वैकल्पिक खेती के बारे में जागरूक करना चाहिए।
अलर्ट मोड पर रहें विभाग सीएम योगी ने कहाकि, आने वाले दिनों में अधिक बारिश की उम्मीद को देखते हुए कृषि, सिंचाई, राहत, राजस्व विभाग अलर्ट मोड़ में रहे। तहसील स्तर पर रेन गेज़ यानी वर्षा मापक यंत्र लगाए गए हैं इन्हें विकास खंड स्तर पर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे वर्षा की और सटीक जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें
– यूपी के छोटे-छोटे दल एक बार फिर से ढूंढ़ रहे ‘बड़े भाई’ को निजी नलकूपों पर करीब 800 करोड़ बकाया पावर कार्पोरेशन के सूत्रों के अनुसार प्रदेश में 13,16,399 निजी नलकूप हैं। इनमें 12,57,367 ग्रामीण अनमीटर्ड, 44,755 ग्रामीण मीटर्ड तथा 14,277 शहरी मीटर्ड कनेक्शन हैं। इनमें से लगभग सात लाख उपभोक्ताओं पर 800 करोड़ रुपए बकाया है।