सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या में चल रहे परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण कार्य को देखा। सीएम योगी ने कहा, ”हमारा प्रयास है कि दीपोत्सव तक अधिकांश परियोजनाएं और बाकी 31 दिसंबर तक पूरी हो जाएं। हम दिव्य और भव्य अयोध्या को देश- दुनिया के श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराएंगे।”
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में विकास को ध्यान में रखते हुए डबल इंजन सरकार ने 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दी थी, इनमें से अधिकांश अब पूरा होने की ओर बढ़ रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा,“पूरी अयोध्या दीपोत्सव के लिए पहले से ही तैयार है। यह जनवरी 2024 के भव्य आयोजन के लिए भी खुद को तैयार करेगा। इसके लिए अयोध्या के लोग, राज्य और सनातन धर्म के अनुयायी 500 वर्षों से इंतजार कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ और अन्य मार्गों पर कोई अतिक्रमण नहीं होना चाहिए और इन पथों पर स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन की बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए। धार्मिक मार्गों के चौड़ीकरण का कार्य यथाशीघ्र पूरा किया जाए।