scriptसीएम योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश, बोले- दीपोत्सव तक तैयार हो जाए अयोध्या | CM Yogi gave instructions to officials said Ayodhya should be ready | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश, बोले- दीपोत्सव तक तैयार हो जाए अयोध्या

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अयोध्या में अधिकांश विकास परियोजनाएं दीपोत्सव तक और शेष 31 दिसंबर तक पूरी हो जानी चाहिए।

लखनऊOct 22, 2023 / 07:36 pm

Anand Shukla

CM Yogi gave instructions to officials said Ayodhya should be ready by Deepotsav

सीएम योगी ने कहा कि 31 दिसंबर तक अयोध्या की अधिकांश परियोजना पूरी हो जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने अपने अयोध्या दौरे के दूसरे दिन रविवार को छोटी देवकाली मंदिर में पूजन- अर्चन किया और देश-प्रदेशवासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही संतों से भी मुलाकात की।
रविवार सुबह मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ सबसे पहले मणिराम दास जी की छावनी पहुंचे। यहां महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य के बारे में जाना और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

31 दिसंबर तक पूरी हो जाएं अयोध्या की अधिकांश परियोजनाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या में चल रहे परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण कार्य को देखा। सीएम योगी ने कहा, ”हमारा प्रयास है कि दीपोत्सव तक अधिकांश परियोजनाएं और बाकी 31 दिसंबर तक पूरी हो जाएं। हम दिव्य और भव्य अयोध्या को देश- दुनिया के श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराएंगे।”
अयोध्या दीपोत्सव के लिए तैयार है: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में विकास को ध्यान में रखते हुए डबल इंजन सरकार ने 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दी थी, इनमें से अधिकांश अब पूरा होने की ओर बढ़ रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा,“पूरी अयोध्या दीपोत्सव के लिए पहले से ही तैयार है। यह जनवरी 2024 के भव्य आयोजन के लिए भी खुद को तैयार करेगा। इसके लिए अयोध्या के लोग, राज्य और सनातन धर्म के अनुयायी 500 वर्षों से इंतजार कर रहे हैं।”
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि अयोध्या के राम पथ पर चल रहे पहले चरण यानी नयाघाट से उदय चौराहा का काम दीपोत्सव से पहले गुणवत्तापूर्ण और फुटपाथ और स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सजावटी कार्यों के साथ पूरा किया जाए। इससे आने वाले लोगों को राहत मिल सके और दीपोत्सव के दौरान इसका आनंद ले सकते हैं।
जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए: सीएम योगी
उन्होंने यह भी कहा कि जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ और अन्य मार्गों पर कोई अतिक्रमण नहीं होना चाहिए और इन पथों पर स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन की बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए। धार्मिक मार्गों के चौड़ीकरण का कार्य यथाशीघ्र पूरा किया जाए।

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश, बोले- दीपोत्सव तक तैयार हो जाए अयोध्या

ट्रेंडिंग वीडियो