लखनऊ

UPPCL: CM योगी का बड़ा फैसला, 15 नवंबर तक यूपी में 24 घंटे रहेगी बिजली

UPPCL: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा के लिए 15 नवंबर तक कटौती मुक्त बिजली सप्लाई का आदेश दिया है। इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं,

लखनऊOct 30, 2024 / 10:42 am

Sanjana Singh

CM योगी

UPPCL: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने धनतेरस, भाई दूज व छठ पूजा को देखते हुए पूरे प्रदेश को 15 नवंबर तक कटौती मुक्त अनवरत बिजली सप्लाई देने का आदेश जारी किया है। बिजली सप्लाई में कोई व्यवधान न पड़े इसके लिए पावर कारपोरेशन तथा सहयोगी वितरण डिस्कॉमों ने व्यापक तैयारियां की हैं।

कंट्रोल रूम में उपभोक्ता दर्ज करा सकते हैं शिकायत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के मुताबिक, कारपोरेशन स्तर पर पूर्व निर्धारित विद्युत मांग के अनुसार विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही, उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए सभी वितरण निगमों में कंट्रोल रूम सक्रिय किए गए हैं, जहां उपभोक्ता अपनी विद्युत समस्याओं की शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की बस दुर्घटनाग्रस्त, 29 जवान घायल

विद्युत आपूर्ति की होगी मॉनिटरिंग

कारपोरेशन मुख्यालय पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से वरिष्ठ अधिकारी प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए टोल फ्री नंबर-1912 पर भी लोग सम्पर्क कर सकते हैं। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 1912 पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं।

Hindi News / Lucknow / UPPCL: CM योगी का बड़ा फैसला, 15 नवंबर तक यूपी में 24 घंटे रहेगी बिजली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.