scriptमनोहर पर्रिकर के निधन के बाद भाजपा में शोक की लहर, सीएम योगी व डिप्टी सीएम ने दिया बयान | CM yogi Deputy CM Keshav dinesh mourn Manohar Parrikar death | Patrika News
लखनऊ

मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद भाजपा में शोक की लहर, सीएम योगी व डिप्टी सीएम ने दिया बयान

यूपी से पूर्व राज्यसभा सांसद व गोवा सीएम के निधन के बाद भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है।

लखनऊMar 17, 2019 / 10:04 pm

Abhishek Gupta

Yogi Keshav

Yogi Keshav

लखनऊ. यूपी से पूर्व राज्यसभा सांसद व गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है। बेहद स्वच्छ व बेदाग छवि वाले मनोहर पर्रिकर के असामयिक निधन पर सीएम योगी, डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व दिनेश शर्मा ने गहरा दुख जताया है। जहां सीएम योगी ने उन्हें कर्मठता का सर्वोच्च उदाहरण करार दिया तो वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने उनके निधन को पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है।
ये भी पढ़ें- यूपी से पूर्व राज्यसभा सांसद व गोवा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का हुआ निधन, अखिलेश यादव ने दिया बयान

सीएम योगी ने कहा- वह कर्मठता का सर्वोच्च उदाहरण है-

देश के एक कर्मठ कर्मयोगी के असमय जाने से मन व्यथित है । प्रशासनिक कार्यों में कड़क, व्यवहार में सौम्य और मृदुभाषी मनोहर पर्रिकर जी का निधन देश की अपूरणीय क्षति है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए जिस जीवटता के साथ वह देश सेवा में लगे रहे, वह अपने आप में कर्मठता का सर्वोच्च उदाहरण है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को इस दुःख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, “भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के मुख्यमंत्री श्री #मनोहर_पर्रिकर जी के आकस्मिक निधन की अत्यंत दुखद सूचना प्राप्त हुई। उनका निधन पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है, भगवान उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवार तथा शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें ।ॐ शांति ॐ”
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AE%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%B9%E0%A4%B0_%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%B0?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
दिनेश शर्मा ने जताया दुख-

वहीं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लिखा, “राष्ट्र के लिए समर्पित स्वच्छ और बेदाग छवि के राजनेता, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर जी के असामयिक निधन से मन व्यथित है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे।
आपको बता दें मनोहर पर्रिकर का लंबी बीमारी के चलते 63 साल की उम्र में रविवार शाम निधन हो गया। उन्हें पैंक्रियाटिक कैंसर था। उनके निधन की पुष्टि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर की थी।

Hindi News / Lucknow / मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद भाजपा में शोक की लहर, सीएम योगी व डिप्टी सीएम ने दिया बयान

ट्रेंडिंग वीडियो