ये भी पढ़ें- कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का पोस्टर आया सामने, अखिलेश-मुलायम की दिख रही फोटो, मचा हड़कंप अस्पताल भी पहुंचे सीएम- मुख्यमंत्री इससे पहले कानपुर पुलिस लाइन भी पहुंचें और शहीदों को गार्ड आफ ऑनर दिया। साथ ही एनकाउंटर में घायल हुए पुलिस कर्मियों से रीजेंसी अस्पताल में मुलाकात की। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी उनके साथ मौजूद रहे। सीएम ने घटना को दुःखद बताते हुए कहा कि वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं। अनेक टीमें गठित की गई हैं। पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी मारे भी गए हैं। पुलिस जवानों के कुछ असलहे भी बरामद हुए हैं।
ये भी पढ़ें- पुलिस का दावा, मुठभेड़ में अपराधी विकास दुबे के मामा और उसका एक साथ ढेर, सीएम योगी पहुंचे कानपुर सजा भुगतनी पड़ेगी- मुख्यमंत्री ने पुलिस के बहादुर जवानों के बलिदान और शहादत को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता की सुरक्षा के लिए हमारे जवान प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने हर नागरिक की सुरक्षा के साथ-साथ शासकीय व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए उत्तरदायी प्रत्येक कर्मी और उसके परिवार के सुख-दुःख में सदैव उनके साथ है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें कानून के मुताबिक इस घटना की सजा भी भुगतनी होगी।