बाबा सिद्दीकी की हुई थी हत्या
दरअसल, हाल ही में एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या उनके बेटे के कार्यालय के बाहर की गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई का नाम जोड़ा जा रहा है, जिसके चलते पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच में जुट गई है। इसके बाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली। यह भी पढ़ें
25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, 10 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज
CM योगी को इससे पहले भी धमकी दी गई है-
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। आइए जानते हैं कि इससे पहले उन्हें कब-कब धमकी मिली है… मार्च 2024: पुलिस मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल के सरकारी नंबर पर कॉल आई और सीएम योगी को बम से उड़ाने की बात कही गई। जनवरी 2024: आतंकी पन्नू ने वाइस मैसेज भेजकर अयोध्या में गिरफ्तार 3 आतंकियों को न छोड़ने पर योगी को जान से मारने की धमकी दी।
अप्रैल 2022: वाट्सएप पर धमकी मिली कि सीएम योगी को बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी देने वाले सरफराज को साइबर सेल ने राजस्थान से गिरफ्तार किया। अप्रैल 2021: डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर मैसेज आया। CM के पास चार दिन हैं, मेरा जो करना है कर लो। 5वें दिन योगी को मार दूंगा।
दिसंबर 2020: डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। नवंबर 2020: डायल 112 के वॉट्सऐप पर योगी को जान से मारने की धमकी का मैसेज आया। नाबालिग लड़का आगरा से पकड़ा गया।
जुलाई 2020: डायल 112 पर योगी को जान से मारने की धमकी आई। इसमें कानपुर देहात का 12वीं में पढ़ने वाला पकड़ा गया।