ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम योगी ने की यूपी राज्यपाल से मुलाकात, इनका हो सकता है प्रमोशन ये भी पढ़ें- स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई सबसे बड़ी श्रद्धांजलि, लखनऊ के सबसे मशहूर इलाके का बदला नाम
डिप्टी सीएम की जगह नंदगोपाल नंदी को दी गई कानपुर की जिम्मेदारी- बैठक में संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों को उपचुनाव वाले इलाकों में सक्रियता बढ़ाने व लोगों से लगातार संपर्क बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया कि महीने में कम से कम दो बार वे संबंधित क्षेत्रों का दौरा जरूर करें। आशुतोष टंडन के प्रदेश चुनाव अधिकारी बनाए जाने के बाद लखनऊ की कैंट सीट पर उपचुनाव के लिए सतीश महाना को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं भूपेंद्र चौधरी को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सहप्रभारी बनााया गया है, इस वजह से गंगोह में मंत्री धर्मसिंह सैनी को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कानपुर में अब नंदगोपाल नंदी उपचुनाव के नजरिये से सक्रिय रहेंगे, यह फैसला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को महाराष्ट्र का सह प्रभारी बनाए जाने के बाद लिया गया है।
ये भी पढ़ें- यूपी के इस बड़े मंत्री ने पी कांग्रेस नेता संग चाय, कार्यकर्ताओं में उबाल मंत्री करें समीक्षा- योजना के तहत मंत्रियों से कहा गया है कि वे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं और कामों की संबंधित क्षेत्रों में समीक्षा करें। साथ ही जिन पात्र व्यक्तियों को किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो उन्हें लाभ दिलाएं। कहीं किसी व्यक्ति के साथ अन्याय हो रहा है तो उसे तुरंत रुकवाएं व उसका समाधान कराएं। अगली बैठक में सभी से प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करने के लिए भी कहा गया है।
इन सीटों पर होना है उपचुनाव- जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें गोविंदनगर (कानपुर), लखनऊ कैंट, मानिकपुर (बांदा), रामपुर, गंगोह (सहारनपुर), इगलास (हाथरस), जैदपुर (बाराबंकी), टूंडला (अलीगढ़), बलहा (बहराइच), प्रतापगढ़, जलालपुर (अंबेडकरनगर), और हमीरपुर हैं।
बसपा ने प्रत्याशी किया घोषित- उपचुनाव के लिए बसपा ने एक सीट पर प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने टूंडला विधानसभा सीट से पूर्व विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार चित्तौड़ को प्रत्याशी घोषित किया है।