ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता में भाजपा का चलाया गया वीडियो, देखकर सभी के उड़े होश, रमाकांत यादव ने दिया बड़ा बयान बैंकों के विलय के कारण नहीं मिल पा रही थी पेंशन-
यूपी में 23.49 लाख निराश्रित विधवा महिलाएं हैं जिन्हें 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती है। इनमें से 20 लाख महिलाएं ऐसी थी, जिन्हें भुगतान के रूप में वित वर्ष की पहली दो किस्ते मिल गई थीं, लेकिन 3.21 लाख महिलाओं को यह भुगतान नहीं हो पाया। इसका कारण बैंकों का विलय बताया गया। दरअसल बैंकों के विलय होने के बाद बैंकों के आईएफएससी कोड भी बदल दिए गए। जिससे ट्रांजेक्शन नहीं हो पाया। इसका संज्ञान यूपी सरकार ने लिया और महिला कल्याण निदेशालय को तुरंत इसके निर्देश दिए।
यूपी में 23.49 लाख निराश्रित विधवा महिलाएं हैं जिन्हें 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती है। इनमें से 20 लाख महिलाएं ऐसी थी, जिन्हें भुगतान के रूप में वित वर्ष की पहली दो किस्ते मिल गई थीं, लेकिन 3.21 लाख महिलाओं को यह भुगतान नहीं हो पाया। इसका कारण बैंकों का विलय बताया गया। दरअसल बैंकों के विलय होने के बाद बैंकों के आईएफएससी कोड भी बदल दिए गए। जिससे ट्रांजेक्शन नहीं हो पाया। इसका संज्ञान यूपी सरकार ने लिया और महिला कल्याण निदेशालय को तुरंत इसके निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- मेनका गांधी के कहने पर डिप्टी सीएम ने तुरंत दी यह बड़ी सौगात, दीपावली से पहले मिलेगा बड़ा तोहफा शुक्रवार तक हो जाएगा भुगतान- महिला कल्याण निदेशालय (Mahila Kalyan Nideshalay) के अधिकारियों का यह कहना है कि पीएफएमएस सॉफ्टवेयर (PFMS software) पर परिवर्तित आईएफएससी (IFSC code) कोड फीड कर दिए गए हैं। इसलिए 3.21 लाख महिलाओं के खातों में शुक्रवार तक राशि पहुंच जाएगी।