मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, उज्ज्वल भारत के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए बिजली महोत्सव व ऊर्जा दिवस मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में 2,723.20 करोड़ रुपए की लागत से 17 पारेषण एवं वितरण उपकेन्द्रों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सीएम योगी ने कहा कि, जिन जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर परियोजना पूरी हुई है उन्हें बधाई। जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है उनका समय पर कार्य पूर्ण होगा। इन नए उपकेंद्रों के शुरू होने से दर्जनों जिलों में विद्युत आपूर्ति बेहतर होगी।
यह भी पढ़ें – कौशलराज शर्मा बने रहेंगे वाराणसी के डीएम, तबादला रद 1.43 करोड़ को निशुल्क बिजली कनेक्शन सीएम योगी ने कहाकि, हमारी सरकार ने सौभाग्य योजना के तहत 1.43 करोड़ गरीब परिवारों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिया है। छूटे हुए सभी मजरों और घरों को बिजली देने का काम करना है। ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिलिंग, कलेक्शन बढ़ाकर ऊर्जा विभाग को आत्मनिर्भर बनाएं।
यह भी पढ़ें – Ayodhya : श्रीरामजन्भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की नवंबर माह से विशेष अनुष्ठान की तैयारी भारत में दुनिया की सबसे बड़ी पावरग्रिड – अरविन्द कुमार शर्मा इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने कहाकि, देश की अर्थव्यवस्था को गति देना है तो ऊर्जा उसके लिए बहुत आवश्यक है। बगैर पर्याप्त बिजली के कोई भी राष्ट्र व समाज आगे नहीं बढ़ सकता। जितने भी राष्ट्रों ने प्रगति की है, उसमें ऊर्जा का बहुत ही बहुमूल्य योगदान रहा है। आज दुनिया की सबसे बड़ी पावरग्रिड भारत में है।
गांव-गांव बिजली पहुंची – सोमेन्द्र तोमर ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने कहाकि, हमारी सरकार के प्रयत्नों से आज गांव-गांव बिजली पहुंची है, पहले जहां 24 घण्टे में से 08 घण्टे से ज्यादा बिजली नहीं आती थी अब सभी जगह पर्याप्त बिजली आपूर्ति की जा रही है।