लखनऊ

सीएम की एडिटेड वीडियो पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, इन 3 धाराओं में दर्ज हुई FIR

CM Yogi AI Video: यूपी के नवीन सिंह पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एडिटेड वीडियो पोस्ट करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।

लखनऊAug 10, 2024 / 01:31 pm

Sanjana Singh

CM Yogi ai video

CM Yogi AI Video: उत्तर प्रदेश के निवासी नवीन सिंह, नवीन सिंह स्केच के नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है। इस चैनल पर उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो एडिट कर पोस्ट कर दिया। इस वीडियो के पोस्ट होने से योगी के समर्थकों में काफी रोष है। यूट्यूबर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर उनके समर्थक आवाज उठा रहे हैं। अब इस कड़ी में राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में यूट्यूबर नवीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

इन धाराओं में नवीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शिकायतकर्ता धर्मपाल सिंह ने नवीन के खिलाफ थाने में शिकायत दी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली। एफआईआर के अनुसार, नवीन पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 352, 353(2) और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 लगाई है।
यह भी पढ़ें

रेलवे भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने में फंसे पटना के चेयरमैन, सीबीआई एंटी करप्शन टीम का सनसनीखेज खुलासा

यूट्यूब पर AI से बने कई वीडियो पोस्ट

नवीन के यूट्यूब पर योगी आदित्यनाथ के कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं। इसमें योगी आदित्यनाथ की एआई द्वारा वीडियो एडिट कर पोस्ट की गई है। एक वीडियो को 6 लाख मिलियन व्यूज मिले हैं। शिकायतकर्ता धर्मपाल सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि नवीन सिंह स्केच नाम के यूट्यूब चैनल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। यह वीडियो जनता में द्वेष उत्पन्न करने एवं सामाजिक समरसता को बिगाड़ने के उद्देश्य से सीएम की फोटो एडिट कर वीडियो पोस्ट किया गया है। वहीं, पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर नवीन सिंह स्केच नाम के यूट्यूब चैनल के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Hindi News / Lucknow / सीएम की एडिटेड वीडियो पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, इन 3 धाराओं में दर्ज हुई FIR

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.