scriptLok Sabha Election 2024: सीएम योगी की ताबड़तोड़ रैलियां, आज गौतमबुद्ध नगर, हाथरस, और बुलंदशहर में करेंगे जनसभा | CM Yogi Aditynath will address prabuddh varg sam‍melan today in Bulandshahr Hathras and gautam nagar | Patrika News
लखनऊ

Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी की ताबड़तोड़ रैलियां, आज गौतमबुद्ध नगर, हाथरस, और बुलंदशहर में करेंगे जनसभा

Yogi AdityaNath: लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहै हैं। इसी कड़ी में आज सीएम योगी गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और हाथरस में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

लखनऊApr 01, 2024 / 08:33 am

Anand Shukla

CM Yogi Aditynath will address prabuddh varg sam‍melan today in Bulandshahr Hathras and gautam nagar

CM Yogi Aditynath

Yogi AdityaNath: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को सीएम योगी हाथरस, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर का दौरा करेंगे, जहां पर बीजेपी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी सोमवार सुबह 11: 35 बजे हाथरस में आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित सम्मेलन में प्रबुद्धजन को संबोधित करेंगे। दोपहर 1: 40 बजे बुलंदशहर के नुमाइश मैदान में निकुंज हाल में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 3: 40 बजे गौतमबुद्धनगर में जीएल बजाज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी में प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: पल्लवी पटेल ने ओवैसी के साथ मिलकर बनाया PDM, अखिलेश यादव के PDA में लगाएंगी सेंध

रविवार को मेरठ पहुंचे थे सीएम योगी
इससे पहले 31 मार्च को सीएम योगी मेरठ में मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी भी मेरठ पहुंचे थे। जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते 10 सालों में प्रधानमंत्री ने नए भारत का दर्शन कराया है। उत्तर प्रदेश को नए भारत के सामने प्रस्तुत किया है। मेरठ में विकास की अनेक सौगातें दी हैं। चाहे खेल विश्वविद्यालय हो, एक्सप्रेस- वे हो, रैपिड रेल मेरठ सभी तरह की कनेक्टिविटी से जुड़ा है। इस क्षेत्र में अन्नदाता किसानों के लिए अभूतपूर्व काम हुआ है। 7 सालों में गन्ना किसानों को ढाई लाख करोड़ रुपये का भुगतान उनके खाते में किया गया है।

Hindi News / Lucknow / Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी की ताबड़तोड़ रैलियां, आज गौतमबुद्ध नगर, हाथरस, और बुलंदशहर में करेंगे जनसभा

ट्रेंडिंग वीडियो